हॉटस्पॉट से आने वालों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। वहां उनका सैंपल भी लिया जाएगा। सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई तो उसे घर भेज दिया जाएगा लेकिन यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो मेडिकल कॉलेज में इलाज दिया जाएगा। इससे कोरोना संक्रमण रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही व्यक्ति के निवास वाले क्षेत्र के कंटेनमेंट नहीं बनाना पड़ेगा। इससे उस व्यक्ति के घर के आसपास रहने वाले लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
यह बात कलेक्टर रुचिका चौहान ने 54 व्यापारिक संगठनों की बैठक में गुरुवार को कही। उन्होंने कहा हर दुकान में मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था होना चाहिए। यह व्यवस्था जमाने के लिए दुकानदारों के एक कर्मचारी इसी काम के लिए रखना चाहिए। भाजपा नेता व व्यवसायी मनोहर पोरवाल, राजेंद्र अग्रवाल, कांतिलाल छाजेड़, अमित अग्रवाल, शैलेंद्र गांधी, कांतिलाल चौपड़ा, अशोक चत्तर आदि मौजूद रहे।
दुकानदार घर वालों के संपर्क में आने के पहले प्रोटोकॉल का पालन करे- कलेक्टर ने कहा कि दुकानदार घर पहुंचने पर कोरोना से जुड़ा प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद ही घर वालों के संपर्क में आए। इसमें गर्म पानी से नहाना, अपने साथ ले जाए गए सामानों को सैनिटाइज करना शामिल है।
हर सामान की दुकान अलग-अलग समय खुले, इस पर कर सकते हैं निर्णय
व्यापारियों ने सुझाव दिया कि हर सामान की दुकान खुलने का समय अलग-अलग तय किया जाए। इस पर कलेक्टर ने कहा इस पर विचार चल रहा है, जरूरत पड़ी तो इसे लागू किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2z9Qhmw
No comments:
Post a Comment