इंदाैर-भाेपाल हाईवे पर नेवरी फाटा के सामने दाेपहर करीब 3.30 बजे खरीदी केंद्र पर उपज तुलाने आए किसानाें ने चक्काजाम कर दिया। किसान सड़क पर बैठ गए और वाहनाें का आना-जाना बंद कर दिया। रास्ता जाम हाेने की सूचना पर तहसीलदार जीएस पटेल, नायब तहसीलदार रुचि कुशवाह और भाैंरासा थाना टीआईकेके सिंह बल के साथ माैके पर पहुंचे।
किसानाें का गुस्सा देखकर अधिकारियाें ने भी सख्ती नहीं दिखाते हुए उनसे बात करना शुरू की, ताे किसानाें का कहना था, नेवरी फाटा खरीदी केंद्र पर वेयर हाउस के सामने ट्रैक्टर-ट्राॅलियाें से गेहूं खाली करवाने के बाद हम्माल ठेर की बाेरा भर्ती कर अंदर रखते उसके बाद फिर तुलाई शुरू हाेती। इस प्रक्रिया में इतनी समय लग रहा कि किसानाें काे 2 से 3 दिन तक खड़ा रहना पड़ रहा है।
साेमवार काे दाेपहर में बारिश आने से वह किसान घबरा गए, जिन्हाेंने गेहूं काे ढंकने का इंतजाम नहीं किया था।नाराज किसानाें काे सड़क से जाम खुलवाने के लिए अधिकारी कह रहे थे, किंतु किसानाें की जिद थी कि हमारी उपज खरीदी का इंतजाम अन्य केंद्राें पर किया जाए। इसके बाद तहसीलदार ने उच्चाधिकारियाें से चर्चा की और दूसरे केंद्र पर तुलाई का आश्वासन दिया गया। इसके बाद भी किसान उठने काे राजी नहीं हाे रहे थे ताे टीआई सिंह ने कहा, मेडम और मैं जब तक यहां से नहीं जाएंगे तब तक तुम्हारा इंतजाम नहीं हाे जाता। यह बात सुनकर किसान तालियां बजाते हुए सड़क से एक तरफ हाेकर जाम खाेल दिया गया। टीआईसिंह के अनुसार कुछ देर बाद अधिकारियाें के निर्देश पर किसानाें की उपज तुलने का इंतजाम जामगाेद और अघेरा खरीदी केंद्र पर शुरू करवा दिया गया। यहां से ज्यादातर किसान अपनी उपज तुलवाने के लिए पहुंच गए। साेमवार काे लाइन में करीब 500 किसान अपने वाहन लेकर तुलाई के लिए खड़े थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dr2hPf
No comments:
Post a Comment