Monday, June 29, 2020

शहर में साप्ताहिक हाट में भीड़ घटी, घाटबिलोरी के संक्रमित छात्र के पिता की दुकान सील

शहर में संक्रमण की इंट्री का असर यह रहा कि रविवार को साप्ताहिक बाजार पर दिखाई दिया। बाजार में शाम तक अधिक भीड़ नजर नहीं आई। लोग भी मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खरीदी करते देखे गए। क्याेंकि जिले में शनिवार काे एक साथ सात लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद काेराेना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आए 2 छात्रों की हिस्ट्री तलाशने के बाद दोनों परिवार के सदस्यों सहित 14 लोगों को होम क्वारेंटाइन कर दिया है। वहीं घाटबिलोरी के छात्र के पिता की किराना दुकान रविवार को भी सील कर दी।
शहर के मोती वार्ड तथा घाटबिलोरी के युवक मेडिकल की पढ़ाई के लिए कजाकिस्तान गए थे। दोनों छात्र 22 जून को इंदौर आए थे। इंदौर से दोनों को बैतूल का एक ड्राइवर लेकर अाया था। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों युवकों के सैंपल लिए थे। इसके बाद से छात्र शहर की एक निजी होटल में क्वारेंटाइन थे। विभाग ने हिे मोती वार्ड के युवक के माता-पिता, भोजन देेने वाला युवक तथा ड्राइवर के सैंपल लेकर होम क्वारेंटाइन किया है।

युवक के मात-पिता सहित 9 के लिए सैंपल, किया हाेम क्वारेंटाइन
इधर, प्रभातपट्टन के घाट बिरोली के रहने वाले युवक के माता- पिता सहित परिवार के 9 सदस्य संपर्क में थे। परिवार के लोग युवक से मिलने बैतूल आए थे। युवक के पिता गांव में किराना दुकान चलाते थे। इस दुकान को प्रशासन ने सील कर दिया है, वहीं परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लेकर होम क्वारेंटाइन कर दिया है।
आठनेर के युवक के संपर्क में अाए 10 लाेग क्वारेंटाइन, अाज लिए जाएंगे सैंपल
आठनेर नगर के वार्ड क्रमांक 12 का रहने वाला एक परिवार दिल्ली से लौटा था। वापस आने पर स्वास्थ्य विभाग ने पांच लोगों के सैंपल लिए थे। इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। डॉ. सुमित पटैया ने बताया कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में परिवार के 10 सदस्य अाए थे। उनके परिवार के लोगों को फिलहाल होम क्वारेंटाइन कर दिया है। सोमवार को सभी के सैंपल लिए जाएंगे।

इधर बाजार में नहीं दिखी चहल-पहल
शहर में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। कोरोना महामारी के चलते बाजार में अधिक दुकानें नहीं लगती हैं, लेकिन ग्रामीण इलाके सहित शहर के बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने आते हैं, लेकिन शहर सहित अन्य इलाकों में एक दिन में 7 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद रविवार को बाजार में चहल-पहल नहीं रही।

आमला ब्लॉक के केहलपुर गांव की 31 साल की महिला ने रविवार को कोरोना से जंग जीत ली। यह महिला महाराष्ट्र के वरुड़ से 12 जून को गांव आई थी। 18 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। महिला को कोविड सेंटर आमला में रखा गया था। महिला की रिपोर्ट निगेटिव आने पर रविवार को घर भिजवाया।

मुलताई | ग्राम परमंडल में दिल्ली से आई युवती शनिवार काे पॉजिटिव आई। युवती को नगर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया। युवती जहां होम क्वारेंटाइन थी उस गली को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर सील कर दिया है। गली कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित होने के बाद ग्रामीणों ने अाने-जाने का रास्ता बदल दिया है। 25 जून को दिल्ली से दो युवतियां ग्राम परमंडल पहुंची थी। दोनों युवतियों के सैंपल लेकर होम क्वारेंटाइन किया था। जिसमें से एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव और दूसरी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कंटेनमेंट क्षेत्र में 19 घर हैं। यहां रहने वालों लोगों के बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बीएमओ डॉ. पल्लव अमृतफले ने बताया युवती के संपर्क में आए तीन लोगों के सैंपल लिए हैं।

पुलिस के सहयोग से बाजार में जागरूकता अभियान चलाएंगे
विदेश से आए युवक के संपर्क में आने वाले परिवार के सदस्य और अन्य लोगों के सैंपल लेकर होम क्वारेंटाइन किया है। मोती वार्ड के पॉजिटिव के माता-पिता को क्वारेंटाइन किया है। बाजार में पुलिस के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
- राजीव रंजन पांडे, एसडीएम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The weekly haats in the city were crowded, the shop of the father of the infected student of Ghatbilori sealed.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZgDZlf

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA