कोरोना इनफेक्श्न कंट्रोल टीम की एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि जैन ने सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने इस्तीफे की वजह कोरोना कंट्रोल करने दफ्तर में विभाग द्वारा पर्याप्त स्टॉफ और संसाधन मुहैया नहीं कराने की बात कही है। साथ ही कोरोना कॉल में सीएमएचओ ऑफिस और डीपीएम ऑफिस में काम करने के लिए अनुकूल स्थान नहीं होने का जिक्र भी इस्तीफे में किया है। वहीं दूसरी ओर सीएमएचओ तिवारी ने डॉ. जैन का इस्तीफा मिलने से इनकार किया है। इस मामले में एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. जैन से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन, उनसे संपर्क नहीं हो सका।
इस्तीफे में डॉ. जैन ने कोविड 19 के दौरान कुछ दिनों पहले दो एपिडेमोलॉजिस्ट और एक माइक्रोबायलॉजिस्ट व डाटा मैनेजर को सहयोग के लिए विभाग द्वारा तैनात किए जाने का जिक्र किया है। लेकिन, उन्हें एक्सल पर काम करना नहीं आता। वह बेसिक काम करना भी नहीं जानते। इस कारण कोरोना से जुड़े सभी काम खुद ही करना पड़ते हैं।
शेड में बैठकर करना पड़ता है काम
डॉ. जैन ने इस्तीफे में सीएमएचओ ऑफिस में अलग से एपीडिमोलॉजिस्ट के बैठने के लिए स्थान नहीं होने का जिक्र भी किया है। अगस्त 2009 में भोपाल सीएमएचओ ऑफिस में बतौर एपिडेमोलॉजिस्ट ज्वॉइन किया था। तब से अब तक सीएमएचओ ऑफिस स्थित एक शेड में बैठकर काम कर रही हूं। कई बार सिस्टम में फीड किया गया डेटा भी नहीं मिला। इसके चलते परेशान होना पड़ा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ms346K
No comments:
Post a Comment