Sunday, June 7, 2020

पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुलाने वाले वाहन का पता चला

लाॅकडाउन के दौरान 21 मई को पनागर थाना क्षेत्र में अपनी पत्नी व दो मासूम बच्चों को बाइक पर बैठाकर ससुराल जा रहे युवक को बम्हनौदा बायपास चौराहे पर एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था। हादसे में गंभीर रूप से घायल दम्पति और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गयी थी। इस मामले में पुलिस अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुटी थी और सिहोरा टोल नाका से मिली जानकारी के आधार पर पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाने वाली तबेरा कार व चालक को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार बम्हनौदा चौराहे पर 21 मई की शाम साढ़े 7 बजे हुए हादसे के दौरान सड़क सूनी थी और टक्कर मारने वाले वाहन का चालक मौके से फरार हो गया था। हादसे में बाइक चालक गोसलपुर निवासी अमर पटैल उम्र 28 वर्ष उनकी पत्नी पूजा उर्फ नंदनी पटैल उम्र 25 वर्ष व बेटी अंशिका पटैल उम्र 5 वर्ष व अंशू पटैल उम्र 3 वर्ष की मौत हो गयी थी। मृतक अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर अपनी ससुराल जुनवानी जा रहा था। उक्त घटना की जानकारी लगने पर एएसपी अगम जैन व तत्कालीन सीएसपी हरिओम शर्मा तत्काल मौके पर पहुँचे थे। उक्त अज्ञात वाहन की पतासाजी में जुटी पुलिस द्वारा सिहोरा टोल नाका से घटना के करीब 1 घंटे पूर्व जबलपुर आने वाले वाहनों की सूची मँगाई गयी। सूची की जाँच के दौरान तवेरा क्रमांंक एमपी 19 बीबी 0845 के संबंध में सुराग लगा और उस आधार पर पुलिस ने पतासाजी करते हुए चालक मनीष गिरी गोस्वामी उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चालक मनीष ने बताया कि वह पवारखेड़ा होशंगाबाद का रहने वाला है, वर्तमान में शांतिनगर हनुमान वाटिका गोहलपुर में रहता है। पूछताछ के बाद पुलिस ने तबेरा कार जब्त कर आरोपी चालक मनीष को गिरफ्तार किया है।
ग्रामीणों ने भी दी थी जानकारी -

सूत्रों के अनुसार हादसे के बाद मौके पर पहुँचे पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों ने भी कुछ सुराग दिए थे, वहीं घायल महिला पूजा उर्फ नंदनी ने भी इशारे में वाहन के संंबंध में बताया था। उसके बाद टोला नाका से मिली सूची का अध्ययन कर पुलिस ने तबेरा गाड़ी व चालक को पकड़ लिया।
^ बम्हनौदा चौराहे पर हुए हादसे की जाँच के दौरान पकड़े गये वाहन चालक से सघन पूछताछ किए जाने पर उसने अपना जुर्म कबूला और हादसे के बाद मौके से फरार होना बताया।
आरके सोनी, टीआई पनागर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A husband and wife and two innocent children were found to have a sleeping vehicle


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BzXlJO

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA