Monday, June 8, 2020

डिप्टी कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी

हायर सेकंडरी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 9 जून से आरंभ होना है। परीक्षा आरंभ होने के पूर्व छात्रों की बैठक व्यवस्था को लेकर निवाड़ी डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी ने प्रशासनिक अमले के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक केंद्र पर जाकर स्कूल में बच्चों के हाथ धोने के स्थान एवं परीक्षा के दौरान फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठाने की व्यवस्था को देखा। परीक्षार्थियों की प्रवेश के पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कराने तथा हाथ सैनिटाइज कराने के निर्देश दिए। यदि कोई छात्र काे बुखार या अन्य किसी बीमारी से ग्रस्त पाया जाता है तो एेसे बीमार छात्रों के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में आईसोलेशन कक्ष बनाए गए है। जहां बैठकर छात्र परीक्षा दे सकेगा। उन्होंने बताया कि छात्रों की सर्च के लिए केन्द्राध्यक्ष अलग से एक टीम बनाएंगे। परीक्षा के दौरान केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, लिपिक, भृत्य आदि सभी को ग्लव्स पहनने के निर्देश दिए है। पानी के लिए डिस्पोजल ग्लास का उपयोग करना होगा। किसी भी छात्र को मास्क के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर तंबाकू, धूम्रपान, थूकना वर्जित रहेगा। परीक्षा भवन प्रतिदिन सैनिटाइज कराना होगा।
उन्होंने शासकीय कन्या शाला स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में बाबू के अलावा कोई नहीं मिला। पुस्तकालय में फैली पुस्तकें एवं व्याप्त गंदगी को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान निवाड़ी तहसीलदार एसडी प्रजापति एवं बीआरसीसी राजेश पटैरिया, बीईओ केसी वर्मा आदि शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deputy Collector inspected examination centers, expressed displeasure after seeing dirt


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30iijr1

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA