Tuesday, July 28, 2020

वाधवानी, माटा सहित सभी आरोपियों को 10 अगस्त तक जेल

पान मसाला और सिगरेट में 500 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी के मामले में जेल में बंद उद्योगपति किशोर वाधवानी के साथ ही अन्य आरोपी संजय माटा, अशोक डागा, अमित बोथरा और विजय नायर सभी की जेल अवधि दस अगस्त तक बढ़ गई है। विशेष न्यायाधीश अनुप्रिया पाराशर की कोर्ट में वीसी के माध्यम से सुनवाई हुई, जिसमें डीजीजीआई की ओर से विशेष लोक अभियोजक चंदन एरन ने जमानत पर आपत्ति ली। बोथरा, डागा और नायर तीनों ने जमानत के लिए हाईकोर्ट इंदौर में याचिका दायर कर दी है।


डागा और बोथरा की याचिका पर वीसी के माध्यम से सोमवार को सुनवाई हुई। उनकी ओर से दिल्ली के वकील मुकुल रोहतगी और विद्यानाथन ने पक्ष रखा। वहीं, विभाग की ओर से दिल्ली के ही एडिशनल सॉलिसीटर जनरल विक्रमजीत बैनर्जी ने तर्क रखे। जस्टिस वीरेंदर सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। वहीं, नायर की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
All accused including Wadhwani, Mata jailed till August 10


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39yYtun

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA