तीन अगस्त को रक्षाबंधन है। इसके एक दिन पहले रविवार होने से जिले में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने गुरुवार को ही स्थिति स्पष्ट कर दी है ताकि लोग इस भ्रम में न रहे कि सोमवार को आ रहे पर्व के लिए खरीदारी रविवार को कर ली जाएगी। हालांकि इधर इन तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोग अभी से ही बाजारों में पर्व से जुड़ी खरीदारी की तैयारी में जुट गए हैं। बाजार में सामान्य दिनों की अपेक्षा अभी थोड़ी ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर आशीष सिंह ने धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर रखे हैं, जिसके तहत प्रत्येक रविवार को जिला उज्जैन में नगर निगम सीमा क्षेत्र, नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। ये लाॅकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इस अवधि में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मॉर्निंग वॉक भी पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही सभी किराना, फल, सब्जी आदि की दुकानें भी नहीं खुल सकेंगी। उपरोक्त प्रतिबंध इमरजेंसी चिकित्सा, इमरजेंसी ड्यूटी, मेडिकल दुकान, अस्पताल, दूध/पेपर बांटने वाले तथा मीडियाकर्मियों पर लागू नहीं होगा। कलेक्टर का यह आदेश आने वाले रविवार को भी लागू रहेगा यानि कोई इस भ्रम में ना रहे कि रविवार को शहर या मार्केट खुला रहेगा। लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30YAYH4
No comments:
Post a Comment