जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार बढ़ता जा रहा है, प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। गुरुवार को अब तक के सर्वाधिक 49 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 11 पूर्व संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिन नए मरीजों की जानकारी मिली है उनमें ललित काॅलोनी में निवासरत एक ही परिवार के आठ लोग शामिल हैं। उक्त परिवार के संक्रमित सदस्यों में 53, 46 और 34 तथा 21 साल के पुरुष, 30, 38 और 45 साल की महिलाएँ तथा 16 साल की किशोरी शामिल है। इनके अलावा सरस्वती शिशु मंदिर छोटी लाइन का 19 वर्षीय भृत्य, मेडिकल में पूर्व से भर्ती नेहरू नगर निवासी 52 साल का व्यक्ति, मक्का नगर अधारताल निवासी 65 साल के वृद्ध तथा चंपा नगर रांझी में रहने वाली 58 साल की महिला नए संक्रमितों में शामिल हैं।
अन्य मरीजों में राधा कृष्ण मन्दिर के पास शास्त्री नगर निवासी पूर्व पॉजिटिव की 37 वर्षीय पत्नी, 13 वर्षीय बालिका और 24 साल का युवक संक्रमित हुए हैं। इनके अलावा शास्त्री विहार त्रिमूर्ति नगर निवासी 15 वर्षीय बालिका, इसी क्षेत्र में पूर्व में पॉजिटिव आई महिला के परिवारजन 70 वर्ष का वृद्ध, 45 व 35 साल का पुरुष, 35 वर्ष की महिला और पड़ोस में रहने वाला 29 वर्ष का युवक, सुदामा नगर मदन महल निवासी 63 वर्षीय पुरुष एवं शिव शक्ति मन्दिर गलगला निवासी 13 वर्ष की बालिका एवं 60 वर्षीय पुरुष व 55 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इनके अलावा तुलसी मोहल्ला घमापुर निवासी 28, 52 व 68 वर्ष के पुरुष, पूर्व में संक्रमित आई महिला के परिवार की सदस्य ललित कॉलोनी घमापुर निवासी 20 वर्ष की युवती नए मरीजों में शामिल हैं। नए मरीजों में चंद्रिका अपार्टमेंट गोरखपुर निवासी पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के परिवार का 32 साल का सदस्य, शिव शक्ति मन्दिर के पास साउथ मिलौनीगंज निवासी 90 साल का वृद्ध, 60 साल की महिला एवं 25 वर्ष की युवती तथा पूर्व में पॉजिटिव आई महिला के सम्पर्क में आए आलम आतिशबाज के पास मिलौनीगंज निवासी 70 वर्ष का वृद्ध एवं 27 की महिला शामिल है।
नए संक्रमितों में आलम आतिशबाज मिलौनीगंज क्षेत्र निवासी 70 वर्ष का वृद्ध और 65 साल की महिला, इसी क्षेत्र में रहने वाला 65 वर्ष का वृद्ध और 60 साल की महिला, 31 वर्ष का पुरुष एवं 58 और 40 वर्ष की महिलाएं शामिल हैं। इनके अलावा मछली मार्केट साउथ मिलौनीगंज निवासी 75 साल की वृद्धा, दत्त मन्दिर के पीछे गोलबाजार लार्डगंज निवासी 35 वर्षीय पुरुष, धनी की कुटिया के पास रहने वाला अधारताल तहसील का पटवारी, मोदी बाड़ा केंट निवासी 53 साल की महिला, एपीआर कॉलोनी कटंगा निवासी 38 साल का डॉक्टर, हरीसिंह कॉलोनी माढ़ोताल निवासी इंडियन कॉफी हाउस तीन पत्ती चौक का 58 वर्षीय कर्मचारी तथा गुडलक अपार्टमेंट कटंगा तिराहा निवासी 58 वर्ष का व्यक्ति नए मरीजों में शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XgktVU
No comments:
Post a Comment