जिले के दो डाक घरों में अजीबोगरीब स्थितियां बनी हुई हैं। इन डाक घरों में महिलाओं की ड्यूटी है, लेकिन वे ड्यूटी पर तैनात नहीं रहतीं, उनकी जगह पर उनके पति सेवाएं दे रहे हैं। जब भी कोई व्यक्ति कार्यालय से जुड़ा काम लेकर आता है वह कुर्सी पर पति को देखकर चौंक जाता है। दरअसल डाक घर में वित्तीय काम भी होते हैं, ऐसे में रुपयों का जमा करना और निकालने जैसे काम भी किए जाते हैं, यह सभी काम महिलाओं के पति करते हैं, जबकि महिलाएं कार्यालय में होती ही नहीं हैं।
इस तरह के दो मामले सामने आए हैं। बताया जाता है कि तेंदूखेड़ा के तारादेही के पोस्ट आफिस में बैंक पोस्ट मास्टर के पद पर गीता अहिरवार पदस्थ हैं, लेकिन उनकी जगह पर उनके पति मुकेश अहिरवार सेवाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं वे पिछले दो साल से निरंतर पोस्ट ऑफिस कार्यालय में बैठ रहे हैं और वित्तीय काम भी देख रहे हैं। कुछ इसी तरह की शिकायत समनापुर पोस्ट आफिस से सामने आई है। यहां पर भी बीपीएम अभिलाषा गौड़ हैं, लेकिन सेवाएं उनके पति आनंद गौड़ दे रहे हैं। स्थानीय निवासी अर्पित बड़कुल ने इस स्थिति से सागर में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई विभागीय स्तर पर नहीं हुई है। जबकि खाता धारकों को डर है कि कहीं उनकी गाढ़ी कमाई खुर्द बुर्द न हो जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZqepKt
No comments:
Post a Comment