चांचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चांचौड़ा, राघौगढ़, बामोरी विधानसभा के नागरिकों से चर्चा की जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय जैन राघौगढ़ रेलवे स्टेशन और उससे जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया। ब्यावरा के जावेद खान ने राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में विधायक से दौरा करने की मांग की। रुठियाई के निजी स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों के संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराकर मदद की गुहार लगाई। राघौगढ़ के वीरेंद्र सिंह ने बालिकाओं के लिए कोचिंग सेंटर शुरू करने की मांग की। मधुसूदनगढ़ के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह ने आलमपुर से महू सुदूर सड़क निर्माण की मांग रखी।
विधायक प्रतिनिधि दशरथ राव ने गौशाला के संचालन से संबंधित जानकारी प्रदान की। बामोरी विधानसभा के सुरेश धाकड़ ने क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग की। इस दौरान सभी को विधायक श्री सिंह ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
सड़क निर्माण को लेकर लिखा पत्र : विधायक चांचौड़ा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर ग्राम पंचायत कांदीखेड़ा, तहसील मधुसूदनगढ़ जनपद पंचायत राघौगढ़ के ग्राम कांदीखेड़ा से शाहपुरा तक। ग्राम पंचायत कांदीखेड़ा, तहसील मधुसूदनगढ़ जनपद पंचायत राघौगढ़ के ग्राम तेजाखेड़ी, से पठार तक व ग्राम पंचायत खैराड़ तहसील मधुसूदनगढ़ जनपद पंचायत राघौगढ़ के ग्राम दयारामपुर से ग्राम पंचायत मुख्यालय खैराड़ तक व ग्राम पंचायत गारखेड़ा, तहसील मधुसूदनगढ़ जनपद राघौगढ़ के ग्राम गारखेड़ा में रामबक्स के घर से घासीराम के घर तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत कराने पत्र लिखा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CUFZbP
No comments:
Post a Comment