इन दिनों अरब सागर में ऊपरी हवा का चक्रवात स्ट्रांग हाे रहा है। दक्षिण-पश्चिम हवा इसे लेकर तेजी से आ रही है। ऐसे में 48 घंटे बाद अंचल में तेज बारिश होने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग का मानना है कि इन दिनों तेज हवा के साथ बारिश की स्थिति बन रही है, लेकिन 48 घंटे बाद दक्षिण-पश्चिम हवा तेज बारिश लेकर आएंगी। जिससे फिर एक बारिश का दौर शुरू होगा। बता दें कि अब तक जिले में 28.3 सेमी औसत बारिश दर्ज हुई है, जबकि पिछले साल जिले में अब तक मात्र 7.7 सेमी औसत बारिश ही दर्ज हुई थी।
जुलाई के पहले सप्ताह में ही अच्छी बारिश हाेने की संभावना है। हालांकि अभी राहत बनी हुई है। पिछले चार दिन से शहर में बारिश नहीं हुई है। क्योंकि अच्छी बारिश के लिए सुबह के समय हवा में 90 प्रतिशत तक नमी होना चाहिए। जबकि अभी 70 से 80 प्रतिशत ही है। इस कारण यहां बारिश नहीं हो रही है। फिलहाल कोई सिस्टम भी सक्रिय नहीं है। इधर बुधवार को गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान हो गए। अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 36.5 और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YR9W4H
No comments:
Post a Comment