नगर में भूमाफिया ने करोड़ों रुपयों की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया हैं। मामला रुनिजा रोड पर स्थित पावर ग्रिड से लगी हुई शासकीय जमीन का है। यहां पर भूमाफिया ने चूने की लाइन से सीमांकन कर करीब दो बीघा से अधिक जमीन को प्लाॅट के रूप में परिवर्तित कर दिया। इसकी कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही हैं। यह रुनिजा मेन रोड पर स्थित है। इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन को भी की लेकिन प्रशासन ने उस सीमांकन को नजरअंदाज कर पास में बनी कच्ची झोपड़ी को हटाया।
सूत्रों के अनुसार मंत्री डंग ने गाडोलिया समाज के लोगों को मौखिक रूप से कहा कि तुम्हें जहां शासकीय जमीन खाली मिले वहां अपना आशियाना बना लो। जिस शासकीय भूमि पर भूमाफिया के द्वारा जमीन पर निशान बनाए गए हैं उसके ऊपर की ओर मगरे पर झोपड़ियां बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसे नायब तहसीलदार ने हटा दिया जबकि भूमाफिया द्वारा रातभर जेसीबी से मगरे से लाल मुरम खोदकर जमीन की लेवलिंग की जा रही है। इतना सब होने के बाद भी तहसीलदार और नायब तहसीलदार मामले से अनजान बनकर मौका देखने की बात कर रहे हैं। अवैध अतिक्रमण को लेकर कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश पाटीदार ने कहा कि मंत्री हरदीपसिंह डंग के रिश्तेदार और उनके भूमाफिया समर्थक ने भाजपा की सरकार बनते ही जमीनों का खेल शुरू कर दिया। मेरे द्वारा पूर्व में भी प्रशासन को इसके बारे में अवगत कराया गया था। प्रशासन के द्वारा कार्रवाई ना करना वापस माफिया राज के क्षेत्र में प्रवेश की ओर इशारा करता है।
पटवारी को भेजकर मामला दिखवाता हूं
^मगरे के ऊपर कुछ झोपड़ियां हटवा दी हैं। पावर ग्रिड के पास कोई अतिक्रमण हो रहा है तो मैं पटवारी को भेजकर दिखवाता हूं।
नागेश पंवार, नायब तहसीलदार
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f1WcJb
No comments:
Post a Comment