मैं आपकी समाज का कार्यकर्ता हूं, अहिरवार समाज से आता हूं। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में मेरे द्वारा बार-बार कहने के बावजूद भी समाज के हित के कोई काम नहीं हो रहे थे। यहां तक की प्रधानमंत्री आवास का पैसा भी कमलनाथ सरकार ने नहीं दिया। इससे लाखों लोग को कुटीर बनाने से वंचित रहे गए। ऐसे अनेक कारण हैं जिससे मुझे कांग्रेस छोड़ भाजपा में आना पड़ा। यह बात मप्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कही। वे गुरुवार को राजघाट रोड पर सुरखी विस क्षेत्र के अहिरवार समाज के सम्मान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने किया था।
सामाजिक समरसता की मिसाल बनेगा सुरखी विधानसभा क्षेत्र : इधर आयोजक मंत्री राजपूत ने कहा कि संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर जैंसे महापुरूष के हम सभी अनुयायी है। उन्होंने संविधान में सभी के लिए सम्मान से जीने की व्यवस्था की है। संविधान निर्माता बाबा साहेब की मूर्ति बिलहरा में एवं सुरखी क्षेत्र के गांव-गांव में भगवान संत रविदास जी महाराज के मंदिर बनाए जाएंगे, जो सुरखी क्षेत्र में सामाजिक समरसता एवं आस्था का प्रतीक बनेंगे।
अगले वक्ता के रूप में नरयावली से वरिष्ठ विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि अहिरवार समाज को सम्मान देना सीखे तो गोविंद राजपूत से। अहिरवार समाज से मंत्री गोविंद राजपूत के परिवार का 25 साल पुराना रिश्ता है। राजपूत मेरी विधानसभा क्षेत्र नरयावली में निवास करते हैं। मैं इनके परिवार को अच्छे से जानता हूं। हर सुख-दुख की घड़ी में राजपूत परिवार अहिरवार समाज के साथ खड़ा रहता है।
आयोजन को पूर्व मंत्री रघुवीर सिंह सूर्यवंशी, प्रदेश अनुसूचित जाति भाजपा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र अहिरवार, गेंदालाल अहिरवार,भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, घनश्याम अहिरवार नेता, गंगाराम अहिरवार, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष, कमलेश अहिरवार, पूरन माते, जालम डाॅक्टर, परसोत्तम अहिरवार, मिट्ठू अहिरवार, मनोज अहिरवार आदि ने भी संबोधित किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33aGyIZ
No comments:
Post a Comment