कनाड़िया क्षेत्र में हार्डवेयर व्यापारी पर हुए हमले की घटना के बाद बुधवार को गोली चल गई। टीआई आरडी कानवा ने बताया कि मंगलवार शाम को संजय शर्मा पर बेगमखेड़ी में रहने वाले पप्पू पटेल, उसके बेटे राजा पटेल और भतीजे सोनू पटेल ने पुराने विवाद में दुकान पर जाकर सिर में चाकू से हमला किया। घायल अवस्था में संजय को अस्पताल में भर्ती कराया और तीनों पर जानलेवा हमले का केस दर्ज किया। बताते हैं कि संजय मंत्री तुलसी सिलावट से जुड़ा है। इसी केस में बुधवार शाम को सरपंच पति पप्पू पटेल के परिवार से कुछ लोग थाने पहुंचे और उनके घर पर मुंह पर कपड़ा बांधकर आए आरोपी के गोली चलाने की बात कही। पुलिस मौक पर पहुंची तो एक गोली कार में और दूसरी जमीन पर चली मिली। पटेल के चचेरे भाई दिलीप ने संजय के साथियों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस धारा 336 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39L0rYv
No comments:
Post a Comment