Tuesday, July 28, 2020

सिग्नल तोड़कर ट्रक ने एक्टिवा को मारी टक्कर, महिला पटवारी की मौत

लवकुश चौराहे पर सोमवार शाम रेड सिग्नल तोड़ते हुए एक ट्रक ने एक्टिवा सवार दो सहेलियों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरी घायल है। मृतक पटवारी थी, जबकि घायल महिला वकील है।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार, मृतक पटवारी का नाम निर्मला मालवीय (42) था। वह सर्वहारा नगर में रहती थीं, जबकि घायल वकील का नाम नूरी उर्फ नूरजहां है। वह परदेशीपुरा में रहती हैं। पटवारी के भाई कमलेश ने बताया कि निर्मला देपालपुर तहसील में पदस्थ थीं। वह शाम को अपनी सहेली नूरी की एक्टिवा से घर लौट रही थीं। एक्टिवा नूरी चला रही थी। दोनों बाणगंगा थाने की तरफ जा रही थीं, जबकि ट्रक सुपर कॉरिडोर से एमआर 10 की तरफ जा रहा था, तभी ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी। निर्मला भाइयों के परिवार के साथ रहती थीं।

इधर, मिनी ट्रक की टक्कर से वृद्धा की मौत
इंदौर। परमांनद हॉस्पिटल के पास 65 वर्षीय बसंतीबाई वर्मा को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। मल्हारगंज पुलिस के अनुसार वह हुकुमचंद कॉलोनी में रहती थीं। वहीं नेताजी सुभाषचंद्र मार्ग पर रहने वाले 23 वर्षीय रोहित वर्मा की करंट से मौत हो गई।

ट्रक में फंस गई थी गाड़ी, फिर भी ड्राइवर ने नहीं रोका

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक्टिवा में टक्कर लगते ही नूरी दूर जा गिरी, लेकिन एक्टिवा ट्रक में ही फंस गई थी। इस बीच पीछे बैठी निर्मला उसके पहियों के बीच आ गई और उनकी वहीं मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Activa collided with a truck after breaking the signal, woman Patwari died


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X1Wdqk

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA