राघौगढ़ विजयपुर नगरपालिका परिषद की सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता के मद्देनजर अधिकारियों की ड्यूटी दो पालियों में लगाई गई है। सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के उद्देश्य से सुबह 5 से 9 एवं शाम 4 से 6 बजे तक अपने-अपने प्रभार में आने वाले वार्डों में सफाई व्यवस्था कराएंगे साथ ही कोरोना महामारी के संबंध में वार्डवासियों को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र शर्मा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सफाई व्यवस्था में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, कचरे के अड्डों से कचरा नियत समय पर उठवाना एवं सभी वार्ड को गारवेज फ्री किया जाएगा। इसके लिए सफाई मेट, दरोगा को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर कार्य कराना भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
गलियां हुई स्वच्छ
इस नई व्यवस्था के तहत कार्य शुरू होने के बाद कस्बे में कई गलियाें में लगे कचरे के ढेर हटा दिए गए हैं। वहीं नालों में पड़ी गंदगी को नपा कर्मचारियों ने साफ किया। जिसके बाद गलियां साफ-स्वच्छ नजर आईं। इस नई व्यवस्था में तैनात सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को पूर्णं ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा गया है। साथ ही कार्य के परिणामों का आंकलन नगरपालिका अधिकारी के निर्देशन में किया जा रहा है। वहीं कार्य में लापरवाही करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाही कि चेतावनी भी दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dj4OxN
No comments:
Post a Comment