राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के पाठयक्रम को अपनाने के बाद सिलेबस के पेपर तैयार करने व परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश व जिलास्तर पर शिक्षकों के दल गठित कर रहा है। इस दल में शामिल होने के इच्छुक शिक्षकों की परीक्षा 28 जुलाई को उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल में ली जाएगी।
एनसीईआरटी के सिलेबस को समझने और लोकल समेत बोर्ड परीक्षाओं के लिए पेपर तैयार करने की नीति तैयार करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग राज्य स्तर पर सहायक प्रोग्रामर समेत 17 लोगों की टीम खड़ी करना चाहता है। ऐसी ही टीम जिलास्तर पर भी सिलेक्ट की जाना है। मंदसौर जिले में जिला स्तरीय टीम में शामिल होने के लिए अभी तक 5 शिक्षकों ने रुचि दिखाई है। इच्छुक शिक्षकों ने आवेदन ऑनलाइन एप्लाई किए हैं। इन शिक्षकों की परीक्षा के लिए 27 जुलाई को भोपाल से ओएमआर सीट आएगी जिन पर 28 जुलाई को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच इम्तहान लिया जाएगा। इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षक के शैक्षणिक अनुभव व आईक्यू लेवल को चेक किया जाएगा। जो शिक्षक परीक्षा पास कर लेंगे उनके राज्य या जिला स्तरीय एनसीईआरटी सिलेबस दल में शामिल किया जाएगा। राज्य स्तर पर सिलेक्ट होने वाले शिक्षकों काे सेवाएं भोपाल मुख्यालय पर देना होंगी और जिला स्तर पर शिक्षकों को मंदसौर में। जिला स्तर की परीक्षा प्रदेश के 52 जिलों में आयोजित की जा रही है।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की नीति भी तैयार होगी
मध्यप्रदेश में अभी तक पाठयपुस्तक निगम के सिलेबस के अनुसार बोर्ड व लोकल परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र तैयार होते रहे हैं। अब 2020-21 के शैक्षणिक सत्र में परीक्षाओं का आधार राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के पाठयक्रम पर आधारित होगा। इसलिए उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की नई नीति सीबीएसई के अनुरूप क्या होगी इसे भी राज्य स्तरीय 17 सदस्यीय दल तैयार करेगा।
विशेष दल को ये करना होंगे काम
- राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के पाठयक्रम के लिए काम करने के इच्छुक शिक्षकों को सीबीएसई द्वारा तैयार किए गए पिछले 10 साल के प्रश्न-पत्रों का अध्ययन करना होगा।
- राज्य स्तर की टीम यह चेक करेगी कि सीबीएसई किस तरह के पेपर सेट करती है और उसमें कितने प्रश्न किताब से बाहर के पूछे जाते हैं। उन प्रश्नों के अंक कितने होते हैं और उनका स्तर क्या होता है।
- चूंकि मिडिल व हाईस्कूल से लेकर हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद का पाठयक्रम संचालित हो गया है इसलिए उस पाठ्यक्रम का शैक्षणिक कैलेंडर कैसे तैयार कराया जाए ताकि पूरे सिलेबस को फरवरी तक कंपलीट कराया जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DdbU6M
No comments:
Post a Comment