अनलॉक होते ही शहर में असामाजिक तत्वों की हरकत सामने आने लगी है। मंगलवार देर रात मनिहारवाड़ी क्षेत्र स्थित भोईवाड़ा में धार्मिक स्थल क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया। गनीमत रही कि तनाव की स्थिति बनने से पहले ही इसकी सूचना पुलिस को लग गई और पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर ली। कोतवाली टीआई अजीत तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही कोतवाली के बल को मौके पर पहुंचा दिया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न बने। घटनास्थल देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि आसपास के बच्चों ने ही यह हरकत की होगी। वहीं शरारती तत्वों को भी ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है। भोईवाड़ा में हुई घटना ने एक बार फिर असामाजिक तत्वों की हरकत को उजागर कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/335rT1Y
No comments:
Post a Comment