Friday, July 31, 2020

पाइप लाइन बिछाने खोदी सड़क, मरम्मत न होने से कीचड़, गंदगी से लोग हुए बेहाल

कस्बे में 1 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से बनने वाली जल आवर्धन योजना का कार्य चल रहा है। जिसके तहत पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कें बुरी हालत में हैं। उक्त योजना का निर्माण 26 जून 2017 को एग्रीमेंट के बाद आरंभ हुआ था। जिसमें सड़कों पर पाइप डालकर सड़कों की मरम्मत का कार्य भी किया जाना था। लेकिन विभिन्न कारणों से इस योजना का कार्य पिछड़ता चला गया और अब एक बार फिर इस योजना का कार्य आरंभ हो गया है। लेकिन खोदी गई सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होने से लोगों की समस्याएं कम नहीं हुई हैं।

अभी भी शुरू नहीं हुआ सड़कों की मरम्मत का कार्य

लोगों का कहना है कि पहले भी कंपनी द्वारा बहुत धीमी गति से कार्य किया जा रहा था अब भी कार्य धीमी गति से चल रहा है।अब सड़कों की मरम्मत का कार्य आरंभ हो जाना चाहिए। सड़कों की मरम्मत न होने के कारण उन्हें कीचड़ गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। कार्य के दौरान सभी वार्डों में पाइप लाइन डाले जाने के लिए सड़कों की खुदाई कर दी गई थी। जिसमें वार्डों में सड़क में जगह-जगह खुदाई कर छोड़ दी गई है।

जिससे लोगों को बारिश में कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है। खुदाई के बाद सड़कों की रिपेयरिंग का काम भी कंपनी को करना है। जो अभी शुरू नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों को क्षतिग्रस्त सड़कों से आवागमन करना पड़ता है। इस वजह से कई लोग चोटिल हो जाते हैं। वहीं सरस्वती कालोनी क्षेत्र में सड़कों की हालत ज्यादा खराब हो गई है। यहां लगे पेवर्स उखड़ गए हैं। वहीं सीसी सड़कें भी उखड़ी पड़ी हैं। जिनसे आए दिन हादसे होते रहते हैं।

सरस्वती काॅलोनी के निवासी मिट्ठन सिंह रघुवंशी, अशोक सिंह रघुवंशी, प्रमोद चित्रांशी, जुल्फीकार अली भुट्टो,वीरा सोनी, अशोक सोनी ने बताया कि हमारे मोहल्ले में अच्छी सड़कों का निर्माण हुआ था लेकिन पाइपलाइन की खुदाई के बाद सड़क बद से बदतर हो गई हैं। जिन पर चलना फिरना मुश्किलों भरा हो गया है। यहां लगाए पेवर्स उखड़ गए हैं। वहीं सीसी सड़क क्षतिग्रस्त होने से बुजुर्ग लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं।

रिपेयरिंग शीघ्र कराई जाएगी

खोदी गई सड़कों के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। पाइपलाइन के लिए खोदी सड़क रिपेयरिंग शीघ्र कराई जाएगी।
हरिप्रसाद जाटव, सीएमओ, नगर पंचायत आरोन

इन काॅलोनियों में भी समस्या

कस्बे की बरबटपुरा, हरदौल का चबूतरा, नारायण कालोनी, प्रताप मार्ग, खेड़ापति मोहल्ला, समीरगंज, दास हनुमान मंदिर की पीछे वाली गली, घाेसी मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर खोदी गई सड़कें आवागमन में बाधा पैदा कर रही हैं। लोगों का कहना है 15 सालों में उक्त सड़कों का निर्माण करोड़ों रुपए खर्च किया गया था। उसके बाद पुन: यह सड़कें मरम्मत का इंतजार कर रही हैं।

धूल व गड्‌ढों से भी परेशानी

वहीं कई वार्डों में कच्ची सड़क पर खुदाई के बाद मुरम को ठीक तरह से नहीं हटाया गया है और न ही किनारे खोदी गई मुरम को लेबल किया है। इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों का कहना है कि इन सड़कों पर धूल और गड्ढों की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों के गुजरने के बाद पीछे चलने वालों पर एकदम से धूल उड़ती है। इससे बचने के लिए वे आंख बंद करने लगते हैं, मुंह पर हाथ रखने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसे वाहन चालक का ध्यान बंट जाता है और दुर्घटना होने की स्थिति निर्मित हो जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pipeline laying dug road, mud due to lack of repairs, people suffering from dirt


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30cn19a

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA