नगर पालिका परिषद की बैठक नगर पालिका कार्यालय सभाकक्ष में हुई। इस दौरान 19 प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। नगर के जिन वार्डों में पेयजल पाइप लाइन नहीं डल पाई है, वहां पाइप लाइन डालने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया।
अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मन्नू डोडियार ने की। बैठक में हंसा होटल के सामने खाली भूमि पर दुकानें निर्माण एवं जर्जर हो चुके हॉकर्स जोन में लगभग 30 दुकानों का निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया। नगर में जलकर का निर्धारण एवं नगर पालिका कार्यालय की अनुपयोगी सामग्री नीलाम करने पर भी परिषद के सदस्यों ने विचार कर प्रस्ताव पारित किए।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया, नपा उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, सांसद प्रतिनिधि ओम शर्मा, पार्षद साबिर फिटवेल, अब्दुल रशीद कुरैशी, पपिस पानेरी, बबलू कटारा, मालू डोडिया, उषा विवेक येवले, प्रीति पंचाल, जुवानसिंह गुंडिया, आयुषी भाबर, सुनीता कहार, शहनाज जाकिर हुसैन, नूरजहां अब्दुल, नरेंद्र राठौरिया, शशि धूमा डामोर, हेलन विवेक मेड़ा सहित नपा के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/331vZYQ
No comments:
Post a Comment