Thursday, July 30, 2020

हरिफाटक ब्रिज के नीचे युवती की लाश मिली ब्रिज पर पुरुष की चप्पल जब्त, हत्या की आशंका

शासकीय माधवगंज स्कूल के पास हरिफाटक ब्रिज के नीचे बुधवार सुबह 24 वर्षीय युवती की लाश मिली। उसका झोला ब्रिज के ऊपर पड़ा था और समीप में ही एक पुरुष की चप्पल भी थी, जिसे पुलिस ने जब्ती में ले लिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि संभवत: यह हादसा नहीं है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि युवती के साथ जीवित अवस्था में कुछ गलत तो नहीं हुआ। सरकारी स्कूल के पास जिस युवती की लाश मिली वह देवासगेट, इंदौरगेट क्षेत्र में भिक्षावृत्ति करती थी और मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। बुधवार सुबह सबसे पहले सफाईकर्मी ने लाश देखी व लोगों की मदद से महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी। टीआई अरविंद तोमर व एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक भी मौके पर पहुंचे। नायक ने सिर्फ इतना ही कहा संदेहस्पद मामला है। महिला-पुरुष डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराया है रिपोर्ट आने पर ही किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। इधर पुलिस ने युवती के बारे में दिनभर जानकारी जुटाई जिसमें यह बात पता चली कि उसके साथ एक लड़का भी घूमता था जो घटना के बाद से गायब है। ब्रिज पर जो पुरुष की चप्पल मिली है, वह किसकी है, यह भी पता किया जा रहा है। पूरे मार्ग के सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस चैक कर रही है। महाकाल थाना प्रभारी तोमर ने भी यही कहा कि मामला गड़बड़ है। डॉक्टरों से इस संदर्भ में ओपिनियन मांगा है। युवती की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jVhEmA

No comments:

Post a Comment