Thursday, July 2, 2020

मेहगांव में वकील बोले- राजस्व न्यायालयों में हो रहा भ्रष्टाचार

अभिभाषक संघ मेहगांव के अध्यक्ष सुरेश चंद राजोरिया ने नेतृत्व में वकीलों द्वारा मेहगांव राजस्व न्यायालयों में बढ़ रहे भ्रष्टाचार एवं अन्य समस्याओं को लेकर चंबल संभाग कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें एसडीओ कार्यालय के अलावा मेहगांव व अमायन तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिकारियों के क्रियाकलापों की जांच कराए जाने और कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। वकीलों द्वारा कमिश्नर के नाम तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि एसडीएम एसडीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने स्थानांतरित एसडीओ गणेश जायसवाल को तत्काल रिलीव किए जाने व इनके क्रियाकलापों की जांच कराने की भी मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में ओमप्रकाश सेंथिया, रामहरी शर्मा, राम अवतार चौधरी, अशोक श्रीवास्तव, हिम्मत सिंह नरवरिया, नरेंद्र दांतरे, अजमेर सिंह नरवरिया, सचिव देवेंद्र चौधरी, दिलीप चौधरी, इलियास खान, महावीर सागर सहित अन्य अभिभाषक संघ एवं आमजन उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C0jQHX

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA