Saturday, August 29, 2020

1 सप्ताह में रैपिड एंटीजन टेस्ट में 2624 की सैंपलिंग में 69 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

जिले में अभी हाल ही में स्वास्थ्य विभाग के पास आई रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना मरीजों के परीक्षण में काफी तेजी आई है। एक सप्ताह पहले आॅन स्पाट मरीजों का परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 3000 रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मिली थी। इसमें से 2624 संदिग्ध मरीजों का परीक्षण करने पर कोरोना के 69 संक्रमित मरीज मिले हैं। 2554 मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव निकली है। इस टेस्ट से महज 20 मिनट में ही रिजल्ट आ जाता है। इससे निगेटिव और पाॅजिटिव का जल्द पता चल जाता है। इससे पूरे परिवार को संक्रमण से बचाया जा सकता है। इसके अलावा मेडिकल कालेज में आरटीपीसीआर मशीन और जिला अस्पताल में ट्रूनेट मशीन के जरिए भी टेस्टिंग की जा रही है। जिले में अब तक कुल 18493 मरीजों का परीक्षण किया जा चुका है और कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 836 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को विदिशा में एक बार फिर से कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। अब तक एक दिन में करीब 931 लोगों की आई जांच रिपोर्ट में 36 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सहयोग से सुरक्षा अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शपथ भी ली।

जांच में 2.62 फीसदी मरीज निकले कोरोना पाॅजिटिव
रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से अब तक 2624 मरीजों का परीक्षण किया गया। इनमें से 69 मरीज पॉजिटिव निकले हैं। यह टेस्ट किए गए कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या का 2.62 प्रतिशत है। यदि इस किट से आनस्पाट टेस्टिंग में कोई सिमटोमेटिक मरीज पॉजिटिव मिलता है तो उसे तुरंत कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाता है। वहां पर मरीज की दोबारा आरटीपीसीआर मशीन से जांच भी कराई जाती है। सीएमएचओ डा.केएस अहिरवार ने बताया कि इस किट से मरीजों के परीक्षण में काफी तेजी आई है। यदि एक संक्रमित मरीज की जांच नहीं होती है तो वह अपने संपर्क के 3 से 5 लोगों को भी संक्रमित कर देता है।
अब तक 836 मरीज मिले कोरोना से संक्रमित
विदिशा जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 836 तक पहुंच गई है। इसमें से अब तक 604 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर लौट चुके हैं। 217 मरीज अभी भी संक्रमित बने हुए हैं। कोरोना संक्रमण से 15 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

विदिशा में सबसे अधिक 18 और नटेरन में 8 मरीज मिले: शुक्रवार देर रात स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में कुल 36 संक्रमित मरीज मिले हैं। यह एक दिन में अभी तक मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। 36 में से सबसे ज्यादा 18 मरीज तो विदिशा शहर में संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नटेरन में 8, गंजबासौदा में 7, लटेरी में 2 और सिरोंज में 1 मरीज मिला है।

1857 लोगों को किया क्वारेंटाइन
शुक्रवार को प्राप्त हेल्थ बुलेटिन में फीवर क्लीनिक में 238 मरीजों का परीक्षण किया गया। 1857 लोगों को होम क्वारेन्टाइन किया गया। 124 मरीजों को विदिशा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया। 10 मरीजों को पालीटेक्निक के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया। 23 मरीजों को गंजबासौदा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया। 22 मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया गया। 4 मरीजों को जिला अस्पताल में क्वारेन्टाइन किया गया।

सबसे ज्यादा 300 तक टेस्ट आरटीपीसीआर मशीन से
सीएमएचओ डा.केएस अहिरवार ने बताया कि जिले में कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच 3 प्रकार से की जा रही है। इसमें एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों के 300 से 400 तक सैंपलों की जांच मेडिकल कालेज की आरटीपीसीआर मशीन से की जा रही है। इसके बाद जिला अस्पताल में लगी ट्रूनेट मशीन से एक घंटे में अधिकतम 2 मरीजों के सैंपलों की टेस्टिंग होती है।

18493 मरीजों के लिए सैंपल
स्वास्थ विभाग ने विदिशा जिले में अब तक 18493 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इसमें से 16671 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। शुक्रवार को पीसीआर से 449 मरीजों के सैंपल लिए गए। ट्रनेट मशीन से 24 मरीजों के सैंपल लिए गए जिसमें से 8 मरीज संक्रमित मिले हैं। इसी प्रकार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 171 मरीजों के सैंपल लिए गए जिनमें से 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gDnS86

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA