जिले की 12 लाख 64 हजार से अधिक की आबादी के लिए आधार कार्ड सबसे बड़ा पहचान पत्र है,लेकिन लगभग 20 प्रतिशत आबादी अभी भी आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने के नाम पर भटक रही है। सबको आधार कार्ड अपडेट कराने की जरूरत है मगर केंद्र कम होने की वजह से सभी परेशान हैं , 7 ब्लॉक में सिर्फ 20 आधार केंद्र एवं दमोह शहरी एवं आसपास के ग्रामीणों के लिए केवल 10 आधार केंद्र संचालित हैं। जिससे इन केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
जहां पर सोशल डिस्टेंस का भी कोई पालन नहीं है। स्थिति यह है कि लोगों को नया आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने में ही तीन से चार घंटे का समय लग जाता है। एक आधार को अपडेट कराने में करीब 10 से 15 मिनट का समय लगता है।
नगर पालिका में तीन मशीनें पहुंची, लेकिन कम नहीं हो रही भीड़: नगर पालिका में तीन आधार मशीनें लगाई गई हैं। जिसमें एक पीजी कॉलेज की मशीन, एक टाउन हाल एवं मशीन पहले से ही नगर पालिका में है। इसके बावजूद भी वहां पर भीड़ कम नहीं हो रही है। मंगलवार की दोपहर नगर पालिका कार्यालय का जायजा लिया तो वहां पर सभी आधार मशीनों के पास लोग झुंड के रूप में खड़े थे। जिनमें से कई लोग बिना मास्क लगाए थे। संचालक द्वारा बार-बार दूर खड़े होने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन लोग वहीं पर खड़े थे। बजरिया वार्ड निवासी सलीम खान ने बताया कि आधार कार्ड में त्रुटि सुधार के लिए दो घंटे से खड़े हैं, लेकिन लोगों की भीड़ की वजह से अभी एक घंटा और लग सकता है।
जानिए दमोह में कहां-कहां हैं आधार केंद्र
ई-गर्वेनेंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के कलेक्टोरेट कार्यालय के पीछे निर्वाचन शाखा में एक आधार केंद्र, नगर पालिका में 3 आधार केंद्र,मुख्य पोस्ट ऑफिस एवं आइसीआइसीआई, पंजाब बैंक, सिंडीकेंट बैंक में भी आधार केंद्र संचालित हैं। इसके अलावा हर ब्लॉक स्तर पर भी दो से तीन आधार केंद्र संचालित हैं। मुख्य पोस्ट ऑफिस का आधार केंद्र पांच माह से बंद है।
केवल अपडेट कराने के लगते हैं पैसे, नया आधार कार्ड बिल्कुल फ्री: नया आधार कार्ड बनवाने बिल्कुल निशुल्क है, लेकिन अपडेट कराने की फीस 50 एवं 100 रूपए निर्धारित है। लेकिन केंद्रों पर तैनात कर्मचारी नया आधार कार्ड बनवाने के नाम पर भी 50 से 100 रूपए लिए जा रहे हैं। जिसकी प्रमुख वजह यह है कि आधार केंद्रों पर निर्धारित शुल्क की रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है। हथना से आए रामविशाल पटेल ने बताया कि बैंक में आधार कार्ड बनवाने के लिए 50 रूपए लिए गए। बाद में पता चला कि नया आधार कार्ड बनाने का कोई शुल्क नहीं लगता। केवल अपडेट कराने में लगता है।
धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी संख्या
जिले में ब्लॉक् मुख्यालय सहित दमोह शहर में करीब 30 से अधिक आधार केंद्र संचालित हैं। आगामी दिनों में कुछ केंद्रों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। हर केंद्रों पर रेट लिस्ट चिपकाने के लिए कहा गया है। महेश अग्रवाल, प्रबंधक-ई-गर्वेनेस
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hCOBTy
No comments:
Post a Comment