जिले में 62 दिन के बाद रविवार को आधा लॉकडाउन खत्म होगा। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने पूर्व आदेश को निरस्त करते हुए रविवार को दोपहर 12 बजे तक जरूरी सेवाओं के लिए दुकानें खोलने को कहा है। 62 दिन के बाद रविवार को जिले में अत्यावश्यक दूध, मीट, सब्जी, फल की दुकानें खुलेंगी। शराब दुकानें बंद रहेगी। रात 10 से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। नगर पालिका हर रविवार को दोपहर 12 बजे के बाद सामुदायिक स्थानों पर ब्लीचिंग का छिड़काव करेगी। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने पर कार्रवाई होगी। आदेश 7 सितंबर 2020 तक लागू रहेगा।
लगातार तीसरे दिन हुआ मार्च पास्ट
संक्रमण के चलते कलेक्टर अनुग्रहा पी के निर्देशन में शनिवार को लगातार तीसरे दिन मार्च पास्ट का हुआ। शनिवार अपर कलेक्टर एमएल कनेल के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया। लोगों को मास्क बांटे। एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल, एसडीओपी पिंटू बघेल आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jl7pqG
No comments:
Post a Comment