शुक्रवार शाम से शुरू हुआ तेज बारिश का सिलसिला अभी पूरी तरह थमा नहीं है। लगातार बारिश से बाढ़ आ गई। हंडिया में नर्मदा पुल के दूसरे छोर पर स्थित देवास जिले के नेमावर में जैन मंदिर चौराहे से थाने के बीच करीब 5 जगहों पर रोड पानी के साथ बह गई है।
इसकी मरम्मत में लोक निर्माण विभाग, नेशनल हाईवे ने 10 से 15 दिन लगने की संभावना जताई है। इसके चलते हाईवे पर रविवार से आवागमन बंद कर दिया गया है। इधर हंडिया में पुलिस ने हाईवे बंद होने की मुनादी कराई, इसके बाद वाहन चालकों को पुल से वापस लौटना पड़ा। इधर, हंडिया से भी पुल से आवागमन बंद कर दिया है।
नर्मदा नदी पर बना पुल हरदा और देवास जिले काे जोड़ता है। लगातार बारिश से अभी नर्मदा 272 मीटर, यानी खतरे के निशान को पार कर चुकी है। शनिवार से कई वाहन चालक पुल के दोनों और हरदा व देवास जिले की सीमा में हंडिया, नेमावर में फंसे हुए हैं। इस बीच बाढ़ में नेमावर की ओर हाईवे पर जैन मंदिर चौक से थाने के बीच का भाग पांच जगह से बाढ़ में बह गया, सड़क उखड़ गई, 5 पेड़ भी हाईवे पर गिर गए हैं। हाईवे पर किलोमीटर 124 से 125 के बीच का भाग क्षतिग्रस्त हुआ है। सड़क के बहने के बाद शाम करीब 7 बजे प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ का पत्र मिलते ही दोनों ओर से भारी वाहनों की आवाजाही पुल से प्रतिबंधित कर दी।
हंडिया थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने बताया कि नेमावर थाने के सामने रास्ता बाढ़ में क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली। अनाउंस करा कर वाहन चालकों को इसकी सूचना देकर दूसरे रास्तों से अपने अपने गंतव्य तक जाने की समझाइश देकर भेजा।
बारिश में परेशानी : हाईवे बंद होने से खाने-पीने की सामग्री होगी प्रभावित
अभी बारिश का दौर जारी है। हाईवे बंद है। ऐसे में इलाज और विभिन्न व्यावसायिक काम से हरदा-इंदौर के बीच यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी होना तय है। मालूम हो हरदा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में दुर्घटना और कई गंभीर मामलों में स्वास्थ्य विभाग रोगियों को इंदौर भोपाल रैफर करता है। इनमें ज्यादातर मामले इंदौर के होते हैं। हाईवे बंद होने से ऐसे मामलों में दूसरे रास्तों का सहारा लेना होगा। जिसमें फासला तय करने में ज्यादा समय लगेगा। जान का जोखिम भी बढ़ेगा। विभिन्न प्रकार की खानपान और दैनिक जरूरत की सामग्री भी ट्रांसपोर्ट के जरिए इंदौर से जिले में आती है। उनके यहां पहुंचने में भी समय ज्यादा लगेगा। रसोई गैस सिलेंडर और डीजल पेट्रोल संबंधी सुविधा भी प्रभावित होने की आशंका है।
बाढ़ में बहे क्षतिग्रस्त मार्ग से बंद किया आवागमन
लोक निर्माण विभाग नेशनल हाईवे के कन्नौद सब डिविजन के एसडीओ आदेश अग्रवाल ने नेमावर थाना प्रभारी को पत्र लिखा। रविवार को लिखे पत्र में बाढ़ में बहे, क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत में 10 से 15 दिन लगने की संभावना जताई है। इस बीच किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो, इसके मद्देनजर इस रास्ते से आवागमन पर रोक लगाने का भी पत्र में जिक्र किया है। इसके बाद प्रशासन ने आवागमन रोक दिया है। बाढ़ में सड़क का जो हिस्सा बहा है, उसके बीच में 5 जगह पेड़ भी गिरे हैं। जिनकी तेज बारिश के बीच रात में कटाई और वहां से हटाना संभव नहीं है। अभी इसमें भी समय लगेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31HvH8o
No comments:
Post a Comment