Saturday, August 29, 2020

161 दिनों से बंद है खेल स्टेडियम मैदान के बाहर प्रैक्टिस करने को मजबूर हैं खिलाड़ी

29 अगस्त शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस है लेकिन पिछले 161 दिनों से सांची रोड स्थित विदिशा का खेल स्टेडियम खिलाड़ियों और आम नागरिकों के लिए बंद है। नई गाइड लाइन के मुताबिक खेल स्डेडियम में केवल बास्केटबाल और एथलेक्टिस के ही 10-10 खिलाड़ियों को अनुमति एंट्री की अनुमति दी जा रही है। वालीबाल, कबड्‌डी, कुश्ती आदि अन्य प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी स्टेडियम से बाहर जाकर प्रैक्टिस करने पर मजबूर हो रहे हैं। शहर के खिलाड़ियों की खेल प्रैक्टिस 22 मार्च से ही बंद हो चुकी है। इस दौरान शासकीय और निजी तौर पर होने पर टूर्नामेंट का आयोजन भी बंद हो चुका है। विदिशा के खिलाड़ियों ने जिम की तरह खेल मैदान को भी आम नागरिकों और खिलाड़ियों के लिए खोलने की अनुमति देने की मांग की है।

खिलाड़ी अब सड़कों पर करते हैं प्रैक्टिस
खेल स्टेडियम में जाकर नियमित प्रैक्टिस करने वाले बास्केटबाल खिलाड़ी योगेश मालवीय ने बताया कि इस समय स्टेडियम में 1 घंटे के लिए एक खेल के केवल 10 खिलाड़ियों को ही एंट्री दी जा रही है। अन्य खिलाड़ियों को अभी अनुमति नहीं मिल रही है। श्री मालवीय ने कहाकि जब जिम खोलने की अनुमति दी जा चुकी है।

मांग... विदिशा में बनाया जाए इनडोर स्टेडियम
ताइक्वांडों के नेशनल कोच दिलीप थापा ने कहाकि इस समय दुनिया भर के 90 फीसदी गेम इनडोर स्टेडियम में होते हैं। वहीं इनकी प्रैक्टिस होती है। विदिशा में अभी कोई इनडोर खेल स्टेडियम नहीं बना है। इसलिए यहां के खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इनडोर खेल स्टेडियम को निर्माण कराया जाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sports are closed for 161 days, players are forced to practice outside the stadium grounds


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lxutoi

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA