दो दिन में जिले में 208 नए संक्रमित मिले वहीं कोरोना खाते में 3 मौतें भी दर्ज हुईं। शनिवार 15 अगस्त को 115 नए संक्रमित मिले थे, वहीं रविवार को इनका आँकड़ा 93 रहा। मृतकों को मेडिकल में गंभीर हालत में लाया गया था, उनकी मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव अाई। शनिवार को रांझी निवासी 63 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उन्हें साँस की तकलीफ होने पर 13 अगस्त को भर्ती किया गया था, जहाँ इलाज के दौरान अगले दिन उनकी मौत हुई। लालमाटी निवासी 58 साल के व्यक्ति की मौत हुई, जिन्हें 14 अगस्त को गंभीर निमाेनिया होने पर मेडिकल लाया गया था, जहाँ 15 अगस्त को उनकी मौत हुई, रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तीसरी मौत दमोहनाका के 70 वर्षीय बुजुर्ग की हुई, जिन्हें 3 दिन पहले बुखार व साँस की तकलीफ होने पर मेडिकल लाया गया था। पहले वो शेल्बी अस्पताल में भी भर्ती रहे। 14 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आई, रविवार को उनकी मौत हुई। वहीं शनिवार को जहाँ 75 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था, वहीं रविवार को यह संख्या 80 रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Cyv87d
No comments:
Post a Comment