Monday, August 3, 2020

आठ नए संक्रमित, अब तक 213 केस, 180 ठीक हो गए, अब 27 ही एक्टिव

जिले में रविवार काे 8 नए पाॅजिटिव मिले। 3 मरीज ठीक हुए। अब तक संक्रमिताें का अांकड़ा 213 हाे गया है। 6 लाेगाें की माैत हाे चुकी है। 124 रिपाेर्ट पेडिंग हैं। जिले में काेराेना के 27 एक्टिव केस हैं। सीएमएचअाे डाॅ. केके नागवंशी ने बताया कि 77 सैंपलाें की रिपाेर्ट मिली है, इसमें 8 लाेग पाॅजिटिव अाए हैं। इसमें गढ़ीपुरा निवासी 24 वर्षीय पुरुष, टिमरनी के वार्ड क्रमांक 4 का 27 साल का युवक, हरदा के कुलहरदा का 35 वर्षीय पुरुष, टिमरनी के वार्ड 13 निवासी 30 साल का युवक, धाैलपुर कलां का 30 वर्ष का युवक, ऊड़ा का 28 साल का युवक, बिल्लाैद की 25 साल की महिला, हरदा के मानपुरा की 78 वर्ष की महिला शामिल हैं। सीएमएचअाे ने बताया कि 2 अगस्त काे तीन लाेग काेराेना से ठीक हुए। इसमें पुलिस लाइन निवासी 56 वर्ष महिला, 36 वर्षीय पुरुष व त्रिमूर्ति काॅलाेनी का 35 साल का व्यक्ति शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gqzxI6

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA