जैसा की पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि अगस्त माह में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा, संक्रमण की चाल वैसी ही रही। अगस्त खत्म होने में अभी एक दिन बाकी है, इसके 30 दिनों में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या औसत 100 के हिसाब से बढ़ी है। सबसे ज्यादा स्थिति 20 अगस्त के बाद बिगड़ती नजर आई जब रोज ही 100 के ऊपर नए मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। इन 20 से 30 अगस्त के 11 दिनों में जहाँ 1357 नए संक्रमित मिले, वहीं रोज 2 की औसत से 22 मौतें भी हुईं। लगातार नए केस बढ़ने से एक्टिव मरीजों का आँकड़ा भी बढ़ रहा है, रविवार को इसकी संख्या 997 तक पहुँच गई है।
134 पर भारी पड़े 30 दिन
जिले में 20 मार्च को पहले चार संक्रमित मिले थे, उसके बाद 134 दिनों (31 जुलाई) तक जिले में स्थिति कमोबेश सँभली ही मानी जाएगी। 31 जुलाई को यहाँ मात्र 1304 संक्रमित मामले हुए थे इनमें 829 स्वस्थ भी हो चुके थे। इस तिथि तक 446 एक्टिव मामलों के साथ ही 29 मौतें कोरोना के खाते में दर्ज हुईं थीं। अगस्त महीने के 30 दिनों में 134 दिनों में आए मामले से दो गुना से ज्यादा मरीज बढ़े, वहीं मौतें भी लगभग दो गुने के करीब तक पहुँची हैं। 31 जुलाई की तुलना में अगस्त के 30 दिनों में 2926 नए मरीज मिले और 51 मौतें हुईं हैं।
आखिरी के 11 दिनों में संक्रमितों की संख्या में हुआ इजाफा
20 से 30 अगस्त के 11 दिनों में कोरोना के नए मामले और मौतों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी। इन 11 दिनों में नए संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक ही रही, इसी अवधि में 24 अगस्त को अब तक एक दिन के सर्वाधिक 140 नए मरीज भी मिले थे। इन 11 दिनों में 123 की औसत से 1357 नए मरीज मिले, वहीं 22 मौतें भी दर्ज हुईं। जिस रफ्तार से नए मरीज मिल रहे हैं, उसे देख अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 सितंबर तक संक्रमितों की संख्या 6 हजार के करीब पहुँच सकती है।
मेडिकल में दृष्टिबाधित संक्रमितों की खास देखभाल
मेडिकल काॅलेज के सुपर स्पेशिएलिटी हाॅस्पिटल के कोविड वार्ड में इन दिनों चार दृष्टिबाधित दिव्यांग उपचाररत हैं। इन मरीजों की देखभाल के लिए प्रबंधन ने अलग से नर्सिंग स्टाफ और वार्ड ब्वाॅय तैनात किए हैं। मेडिकल प्रशासन के अनुसार इनके साथ 24 घंटे यह स्टाफ अटेंडर की तरह उपस्थित रहता है तथा इनकी हर समय देखभाल हो रही है।
विराम में निकले बाहर 2500 लोगों के कटे चालान
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को विराम रखा गया था, इसके बाद भी कई लोग बाहर निकले, ऐसे ही 269 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई की गई। इनसे 27 हजार 150 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 2541 व्यक्तियों से 2 लाख 54 हजार 200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।
अस्पताल की खिड़कियों में लगने लगी जाली
मेडिकल अस्पताल में भर्ती मरीजों के खिड़कियों से कूदने का प्रयास करने की जानकारी मिलने के बाद संभागायुक्त महेशचंद्र चौधरी ने विगत दिवस मेडिकल कॉलेज में बैठक कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में उन्होंने कहा था कि मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल की खिड़कियों में जाली लगाई जाएँ। कमिश्नर के निर्देश के बाद रविवार से मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल की खिड़कियों में जाली लगाने का काम शुरू हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34MXOoI
No comments:
Post a Comment