रतलाम में अवैध शराब झाबुआ से आ रही है। शनिवार को माणकचौक पुलिस ने करमदी से 30 हजार रुपए कीमत की और रावटी पुलिस ने रानीसिंग से 21 हजार रुपए कीमत की देसी शराब जब्त की।
माणकचौक थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया झाबुआ से कार में शराब लेकर आने की सूचना पर एएसआई रामसिंह डाबर के साथ पुलिसकर्मियों को भेजा। गुजरात निवासी अनिल पिता मोहन कार में शराब लाया। करमदी रोड पर ऑटो लेकर टैंकर रोड निवासी नितिन पिता विजय और पीएंडटी कॉलोनी निवासी आरिफ पिता नाहरू अंसारी खड़े थे। पुलिस को देख अनिल कार भगा ले गया। पुलिस ने 30 हजार रुपए कीमत की शराब और ऑटो जब्त कर नितिन और आरिफ को गिरफ्तार किया। रावटी पुलिस ने झाबुआ की ओर से बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोका तो वह बाइक छोड़कर भाग गए। एसआई महेश शुक्ला ने बताया 21 हजार रुपए कीमत की देसी शराब जब्त कर जुहार पिता मगन निवासी लबानीपाड़ा और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3glML8S
No comments:
Post a Comment