सिविल लाइन थाना पुलिस ने बंटी नगर में 25 अगस्त को हुई चाकूबाजी की वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक विजयनगर चुंगी नाका निवासी बलराम नामदेव की हत्या के इरादे से मोहनगिरी निवासी नंदनलाल कुशवाह ने चाकुओं से हमला किया था। हमले में हुए घायल को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार बलराम नामदेव मूलत: ललितपुर जिले का रहने वाला है। यहां पर एक ट्रांसपोर्ट में ड्रायवरी करता है। सिविल लाइंस पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक महिला अपने घर में देह व्यापार कराती है। उसके पास कागदीपुरा निवासी एक नाबालिग और रीवा से भागकर आई किशोरी रहती हैं। बलराम नामदेव का उक्त महिला के घर आना जाना था। इस दौरान रीवा निवासी एक किशोरी से ड्रायवर बलराम नामदेव के संबंध बन गए। इसी किशोरी से मोहनगिरी निवासी नंदलाल कुशवाह के पहले से संबंध थे।
इसी बात पर नंदलाल कुशवाह ने एक क्लीनर के साथ मिलकर बलराम की हत्या करने चाकुओं से हमला किया। इस दौरान उसके साथी क्लीनर को भी गलती से चाकू लगा है। क्लीनर के भी उसी घर में रहने वाली एक दूसरी किशोरी से संबंध थे। इस तरह नंदलाल और क्लीनर ने मिलकर बलराम को पांच बार चाकुओं से गोदा। नंदलाल कुशवाह हत्या के मामले में 18 वर्ष की सजा काट चुका है। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में चोरी, ताले तोड़ने की घटनाओं का खुलासा हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QyV4mv
No comments:
Post a Comment