विधायक शशांक भार्गव ने शुक्रवार को पीला मोजेक बीमारी से ग्रसित सोयाबीन फसल की क्षति एवं अफलन से प्रभावित फसल के संबंध में विदिशा तहसील के ग्राम हिरनई, खरी एवं गुलाबगंज तहसील के ग्राम मढीपुर, अम्बार, विलराई, अटारीखेजडा, सिमरहार, सुआखेडी, घोंसुआ, मढीचौबीसा, घुरदा, मूडरा गणेशपुर, सोजना, हाथियाखेडा, वन आदि ग्रामों का दौरा कर किया। यहां विधायक ने किसानों के खेतों पर पहुंचकर पीला मोजेक बीमारी एवं अफलन से ग्रसित सोयाबीन की फसल का किसानों के समक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार यथाशीघ्र किसानों के हित में निर्णय ले एवं फसलों को हुई क्षति का आंकलन कर तत्काल अधिकतम मुआवजा राशि की व्यवस्था करे, जिससे कि किसान पर आए संकट को कुछ हद तक दूर किया जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jpqgkC
No comments:
Post a Comment