ट्राॅली धोते समय पानी बहने की बात पर नाहरपुरा तांगेवाली गली में पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। आरोपियों ने तलवार और लकड़ी से हमला कर दिया। मारपीट में घायल पिता और दो पुत्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
तांगेवाली गली नाहरपुरा निवासी फहद पिता नासिर कुरैशी ने पुलिस को बताया छोटा भाई अहमद रजा घर के पीछे चार पहिया वाहन की ट्राॅली धो रहा था। पानी पड़ोसी मुश्ताक के घर गया तो मुश्ताक, पत्नी कल्लो, बेटा मुख्त्यार ने गालीगलौज की। पिता नासिर अहमद समझाने गए तो मुश्ताक के जमाई नवाब, भादर तथा छोटा की पत्नी गौरी आ गई। नवाब के हाथ में तलवार थी। मुख्त्यार ने तलवार लेकर पिता के सिर पर वार किया। पिता जमीन पर गिर गए। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने लकड़ी से मारपीट की जिससे फहद और अहमद को चोट लगी। घायलों को पड़ोसियों और परिजन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुश्ताक पिता बाबू, पत्नी कल्लो, बेटा मुख्त्यार, नवाब व भादर तथा कल्लो पति छोटा के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3glmS8Z
No comments:
Post a Comment