पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत कांटी गांव में गड्ढे में डूबने से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि रेत और मिट्टी निकालने के लिए माफिया ने गड्ढा खोद दिया है। जिसमें डूबने से बालक की मौत हुई है। ग्रामीणों ने माफिया पर कार्रवाई की मांग की, इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार कांटी निवासी दुलीचंद्र सेन का 14 वर्षीय बेटा निखिल सेन दोपहर को अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था। शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश करने लगे। परिजनों ने उसके दोस्तों से पूछा तो उन्होंने डरते हुए बताया कि गांव के बाहर खेलते-खेलते निखिल गड्ढे में गिर गया था। जिसमें वह डूब गया। आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तलाश की तो बालक का शव मिला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए हादसे की जांच शुरू कर दी है। वहीं तहसीलदार ने पीडि़त परिजनों को 10 हजार रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराई है।
ये है ग्रामीणों का आरोप- ग्रामीणों का आरोप है कि रेत और मिट्टी निकासी के लिए गड्ढा खोदा गया था। ग्राम कांटी में खेतों में रेत होने के कारण रेत माफिया खेतों और तालाब से रेत निकालते हैं। रेत निकालने के लिए गहरे गड्ढे खोदे गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चार साल पहले तालाब में डूबने से दो मासूमों चचरे भाईयों की की मौत हुई थी। इसके अलावा एक और बच्ची की जान चली गई है। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गांव में हो रहे अवैध खनन को बंद करने की माँग की है। माँग पूरी नहीं होने की दशा में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G3AGYA
No comments:
Post a Comment