Sunday, August 30, 2020

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, लोग भयभीत

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सिहोरा में दो, मझौली में 10 व गोसलपुर में दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकांश मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों की कान्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रही हैं।
सिहोरा में मोहल्ला किया गया सेनेटाइज
सिहोरा में दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खितौला वार्ड नंबर 17 निवासरत युवती की रेपिड टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 ज्वालामुखी वार्ड निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयश्री चौहान ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है। डॉ आर पी त्रिपाठी ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए परिजनों के सैम्पल रविवार को लिए जाएंगे।

मझौली में लिए 145 सैम्पल
मझौली सीएचसी अंतर्गत पॉजिटिव आए 10 मरीजों के संपर्क में आए लोगों के शनिवार को सैम्पल लिए गए। पांच मरीज इंद्राना व पांच मरीज मझौली में मिले हैं।सभी मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है। बीएमओ डॉ पारस ठाकुर व आरआरटी टीम रूरल डॉ रविकांत मिश्रा ने बताया कि सीएचसी की फीवर क्लीनिक सहित छपरा गांव के पास पास मरीजों की सैम्पलिंग की गई है। इस दौरान 145 सैम्पल लिए गए हैं। पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैम्पलिंग भी की गई है। अभी तक सीएचसी अंतर्गत 2423 सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें से 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

थाना प्रभारी सहित सचिव की पत्नी निकली पॉजिटिव
गोसलपुर। गोसलपुर क्षेत्र में दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शुक्रवार देर रात आईसीएमआर से मिली रिपोर्ट में गोसलपुर थाना प्रभारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बेला गांव निवासी सचिव की पत्नी भी पॉजिटिव मिली है। सांस लेेने में तकलीफ होने के चलते थाना प्रभारी को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। वहीं बेला निवासी महिला को घर पर ही होम आइसोलेट किया गया है। बीएमओ डॉ दीपक गायकवाड़ ने बताया कि सभी मरीजों की कान्टेक्ट हिस्ट्री के आधार पर सैम्पलिंग की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34L3MXd

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA