Sunday, August 30, 2020

कीचड़ से सनी सड़कें, स्ट्रीट लाइट भी बंद

गोसलपुर. सिहोरा जनपद पंचायत अंतर्गत टिकरिया पंचायत की शिवदत्त कॉलोनी के वाशिंदे दोयम दर्जे का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। यहां कच्ची सड़कें बनी हैं, जो बारिश के दौरान कीचड़ से सन गई हैं। यहां लगी स्ट्रीट लाइट अर्से से बंद है, जिसे सुधारा नहीं जा सका है। यहां पंचायत द्वारा सफाई भी नहीं कराई जाती, जिसके चलते यहां के लोग खुद नालियों की सफाई करने के लिए मजबूर हैं। वार्ड नंबर 16, 17 अंतर्गत शिवदत्त कॉलोनी रेलवे स्टेशन रोड के किनारे बसी है। यहां दर्जन भर से अधिक मकान बने हैं, इसके बाद भी यहां सुविधाएं नहीं दी गई हैं। कॉलोनी के लोग जनपद सीईओ से लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी कर चुके हैं, इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। नल जल योजना भी बेहतर तरीके से संचालित नहीं होती है।

नहीं बना रहे रोड- कॉलोनी के लोगों ने बताया कि हम अर्से से सीसी रोड की मांग कर रहे हैं, लेकिन पंचायत यह कहकर मना कर देती है कि यहां बसाहट नहीं है। स्थानीय निवासी अधिवक्ता राकेश पाठक, अजय सिंह ठाकुर, अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया कि अनेकों बार ग्राम पंचायत की बैठक व ग्राम सभा में सड़क निर्माण का प्रस्ताव पारित हो चुका है, परंतु ग्राम पंचायत की अनदेखी के कारण आज तक सड़क निर्माण नहीं किया गया। जनपद पंचायत के उपयंत्री द्वारा यह कहकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी जाती है की यहां पर बसाहट नहीं है।

खुद ही कर रहे सफाई
वार्ड निवासी ऋतुराज दुबे ने बताया कि कॉलोनी में पंचायत द्वारा साफ-सफाई के कोई इंतजाज नहीं किए गए हैं। इससे परेशान होकर लोग खुद अपने घरों के सामने नाली की सफाई कर रहे हैं। कृष्णमुरारी सिंह, पंकज चंद्रवंशी, लकी राजभर, सुंदरलाल पटेल ने बताया कि वर्ष 2019 में यहां स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी, जो शार्ट सर्किट के कारण खराब हो गई। इसके बाद से इसे दुरस्त नहीं किया गया। बारिश के दौरान जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना हुआ है।
वार्ड में किस तरह की समस्याएं हैं, इसकी जानकारी सचिव से प्रस्ताव बनावाकर ली जाएगी। सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा।
आशादेवी पटले,
सीईओ, जनपद पंचायत सिहोरा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3baDUoU

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA