Sunday, August 30, 2020

बाइक से निकले थे पिस्टल बेचने के लिए , बदमाशाें से पिस्टल व कारतूस बरामद

घमापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़कर उनके पास से दो पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि वे बाइक लेकर पिस्टल बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पिस्टल व कारतूस जब्त कर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वे पिस्टल कहाँ से लेकर आये थे। सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि टेस्टिंग रोड पर शोभापुर ब्रिज के पास बाइक सवार दो युवक पिस्टल लेकर खड़े हैं। वे आपस में पिस्टल बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो वे बाइक लेकर भागने लगे जिन्हें पकड़कर तलाशी लेते हुए 2 पिस्टल व 2 कारतूस बरामद किए गये। पकड़े गये आरोपियों में अनिकेत चौधरी एवं राहुल उर्फ छोटे चौधरी निवासी महगंवा परियट थे जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YN8dg7

No comments:

Post a Comment