Wednesday, September 30, 2020

चार दिन की राहत के बाद फिर नए संक्रमिताें की संख्या 150 पार, महज 29 दिन में 102 की माैत


चार दिन की हल्की राहत के बाद मंगलवार काे नए संक्रमिताें की संख्या फिर से 150 काे पार कर गई। मंगलवार को सभी तरह की जांचों में कुल 154 लाेग संक्रमित पाए गए। इससे पहले 25 सितंबर को 159 लाेगाें के सैंपल की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन 25 से 29 सितंबर के मध्य के चार दिन राहत भरे रहे। इस दाैरान संक्रमितोंं की संख्या कम होने लगी थी। 26 सितंबर को 116, 27 सितंबर को 130 तथा 28 सितंबर को महज 87 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। इन्हें देखकर विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे थे कि कोरोना संक्रमण अब शायद कम होने लगेगा, लेकिन मंगलवार को फिर से संक्रमिताें की संख्या बढ़ने के कारण चिंताएं बढ़ गईं हैं। इसकी बड़ी वजह मौतों का तेजी से बढ़ता ग्राफ। सितंबर के 29 दिन में ही काेराेना से 102 लाेगाें की जान जा चुकी है। अब तक मृतकाें की संख्या 181 पर पहुंच गई है।
दरअसल, 24 मार्च से 31 अगस्त तक जिले में 6048 काेरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे ओर 79 मरीजों की मौत हो गई थी। इनमें से अगस्त के 31 दिनों में 59 मरीजों की मौत हुई थी। जबकि सितंबर के 29 दिन में ही संक्रमित मरीजों की संख्या 5340 पहुंच गई है और इस दाैरान मृतकाें का आंकड़ा 102 पर पहुंच गया है। जबकि मार्च से 31 जुलाई तक महज 20 मरीजों की मौत हुई थी।

डबरा एसडीएम दूसरे शासकीय सेवक, जिन्होंने कोरोना से जान गंवाई
कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझते हुए गुड़गांव के अस्पताल में जान गंवाने वाले डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडेय मूलत: उप्र के गोरखपुर के पास बस्ती के रहने वाले थे। जिले में उनकी छवि एक सहज और सरल अफसर के रूप में थी। डबरा में अपने दो बार के कार्यकाल में वे एक साल पदस्थ रहे। कोरोना संक्रमण जब तेजी से फैला तो उन्हें डबरा की कमान सौंपी गई थी। उन्होंने बखूबी इस जिम्मेदारी निर्वहन किया।

हालांकि कुछ दिन पहले उनका तबादला डबरा से दतिया कर दिया गया था लेकिन उन्होंने ज्वाॅइन नहीं किया था। गत 11 सितंबर को सीएम के कार्यक्रम वाले दिन वे संक्रमित पाए गए थे। हालांकि बीमार होने की वजह से वे सीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे। श्री पांडेय कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले दूसरे शासकीय सेवक थे। इससे पहले शहर की एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता वर्मा की भी जान जा चुकी है। उन्हें सरकार ने कोरोना योद्धा घोषित किया था।

चार परिवाराें के चार-चार सदस्य मिले कोरोना संक्रमित
जीआरएसमी की वायरोलॉजिकल लैब, जिला अस्पताल मुरार और प्राइवेट लैब में हुई जांच में मंगलवार को मिले संक्रमिताें में बीएसएफ टेकनपुर के छह जवान शामिल हैं। अब तक बीएसएफ के डेढ़ सैकड़ा जवान पॉजिटिव हो चुके हैं। जीआरएमसी से इंटर्न कर रही साकेत नगर में रहने वाली डॉक्टर के परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित निकले हैं। रामबाग कॉलोनी, दुष्यंत नगर और दीनदयाल नगर में भी चार परिवाराें के चार-चार लोग संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा सुरेश नगर में एक ही परिवार के पांच लोग कारोना पॉजिटिव निकले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After four days of relief, the number of new infections crossed 150, beating 102 in just 29 days.
After four days of relief, the number of new infections crossed 150, beating 102 in just 29 days.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3igFDus

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA