Sunday, September 27, 2020

श्री कृष्णकुंज कॉलोनी में बदमाशों ने एक रात में चार घरों के ताले तोड़े, 18 दिन पहले 30 लाख के जेवर भी ले गए थे बदमाश

श्री कृष्णकुंज में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चार घरों में चोरी हो गई। करीब 18 दिन पहले (7 सितंबर) को भी यहां के एक घर से बदमाश 30 लाख के जेवर ले गए थे। कॉलोनी में चार नकाबपोश बदमाश घुसे। पहले उन्होंने राकेश नारोलिया के घर का ताला तोड़ा। राकेश ने बताया घर खाली था। उसे किराए पर देने वाले थे। कुछ दिन पहले पत्नी अपेक्षा साफ-सफाई के लिए आई थी।

इसी तरह यहीं रहने वाले शैलेंद्र झा के यहां भी बदमाश घुसे। वे अभी शहर से बाहर हैं। चोरी की घटना का पता चलते ही उन्होंने परिचित को भेजा। चोर उनके घर से कपड़े, गृहस्थी का सामान व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले गए। तीसरी घटना श्रीनिवास और चौथी घटना अनिल विश्वकर्मा के घर हुई। बदमाश घर से हजारों का सामान ले गए। घटना के बाद रहवासियों ने डायल 100 पर सूचना दी। टीआई राजेंद्र सोनी ने जांच कराई तो एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में गुरुवार रात 2 से 4 बजे के बीच चार नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं।
इसी कॉलोनी में 7 सितंबर को अवंतिका गैस कंपनी में कार्यरत पीके सिन्हा के यहां भी चोरी हुई थी। सिन्हा ने बताया कि 16 अगस्त को यूपी में रहने वाले ससुर का देहांत हो गया था। इससे वे घर में ताला लगाकर परिवार सहित वहां गए थे, सुबह घर के ताले टूटे देख पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी। घर से 22 तोला सोने के जेवर चोरी हो गए। इनकी कीमत 30 लाख है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए चार नकाबपोश बदमाश।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l3ysIb

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA