Wednesday, September 30, 2020

नमी में गिरावट आने से रात में ठंडक पारा 2.10 गिरकर 23 डिग्री पर आया, हवा के रुख में बदलाव

हवा के रुख में बदलाव और नमी में गिरावट आते ही तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। नमी में गिरावट का कारण राजस्थान के ऊपर प्रतिचक्रवात बनना है।

साथ ही पश्चिमी राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है। ग्वालियर-चंबल संभाग से मानसून की विदाई अगले 24 घंटे के दौरान हो जाएगी। पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 37.1 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 23 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक रहा। सुबह की आर्द्रता 64 फीसदी रही। यह सामान्य से 3 फीसदी अधिक रही। जबकि शाम की आर्द्रता 36 फीसदी रही। यह सामान्य से 21 फीसदी कम रही।


11 साल बाद मानसून सीजन में सबसे कम बारिश
इस मानसून सीजन में 517.6 मिमी बारिश हुई है, जाे 2009 में हुई 399.6 मिमी बारिश के बाद सबसे कम है। जिले में औसत बारिश का कोटा 790.6 मिमी है। जबकि बारिश 517.6 मिमी हुई। इस तरह 273 मिमी बारिश औसत कोटे से कम हुई है।


आगे क्या: 24 घंटे में मानसून विदा हो जाएगा
अगले 24 घंटे के दौरान मानसून की विदाई ग्वालियर-चंबल संभाग से हो जाएगी। हालांकि अभी दिन में चटक धूप रहेगी। इससे लोग गर्मी का अहसास करेंगे।
-वेद प्रकाश सिंह, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The mercury dropped to 2.10 degrees at 23 degrees Celsius due to the fall in humidity, a change in wind
The mercury dropped to 2.10 degrees at 23 degrees Celsius due to the fall in humidity, a change in wind
The mercury dropped to 2.10 degrees at 23 degrees Celsius due to the fall in humidity, a change in wind


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/347ZTJL

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA