Wednesday, September 2, 2020

कस्टमर केयर अधिकारी बन प्राचार्य से फोन-पे में डलवाए 24940 रुपए

थाना क्षेत्र के टहनगा स्कूल के प्राचार्य से कस्टमर केयर का अधिकारी बनकर आरोपी ने फोन-पे खाते में 24940 रुपए डलवा लिए और हड़प गया। प्राचार्य ने इस मामले की शिकायत लवकुशनगर थाना में की है।

शासकीय हाई स्कूल टहनगा में प्राचार्य जागेश्वर प्रसाद पटेल ने बताया कि उनके खाता क्रमांक 10797112907 के फोन-पे एकाउंट से धोखाधड़ी करके 24940 रुपए डलवा लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अपने पुत्र को राशि फोन-पे के माध्यम भेज रहा था। जिसकी राशि फंसने के कारण उन्होंने कस्टमर केयर नंबर 7980461015 पर संपर्क किया और अपनी समस्या बताई। कस्टमर केयर में मदद करने के लिए अपील की। तो कस्टमर केयर पर बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अपने फोन-पे ट्रू कांटेक्ट में मेरा नंबर 7980461015 डालो। इसके बाद मेरा नाम हितेश अवस्थी दिख रहा होगा। जिसमें 2 बार 9980 एवं 3 बार 4980 रुपए अपने नंबर पर डलवाए, फिर बोला कि सेंड करो तो आपके पैसे रिफंड हो जाएंगे।

पुलिस में की शिकायत
हेडमास्टर ने बताया कि रुपए भेजने के बाद उसकी राशि वापस नहीं आई। तब उन्हें धोखाधड़ी की आशंका हुई। उन्होंने फिर कस्टमर केयर का नंबर डायल किया तो फाेन नहीं लगा। इसके बाद वह लवकुशनगर थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच करने की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QHBEfc

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA