Thursday, September 3, 2020

घर पर ही यूजी-पीजी की परीक्षा देंगे स्टूडेंट्स, जिले में बनाए 33 कलेक्शन सेंटर

काेराेना के संक्रमण के कारण अब काॅलेज में यूजी और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षार्थी घर पर ही हल करेंगे। इसके लिए वेबसाइट पर 10 सितंबर से प्रश्नपत्र होंगे प्रदर्शित, परीक्षा ओपन बुक प्रणाली से हाेगी। घराें में परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थी काॅलेज के अलावा स्कूलाें में बनाए गए कलेक्शन सेंटरों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा कर सकते हैं। उन्हें सभी विषयों की उत्तरपुस्तिकाएं एक साथ 15 व 16 सितंबर काे जमा करना हाेगा। 17 सितंबर काे स्वामी विवेकानंद काॅलेज से वाहन रवाना हाेंगे। चुनाव की तर्ज पर शाम तक उत्तर पुस्तिकाएं लेकर वाहन वापस काॅलेज पहुंचेंगे। जिले में उत्तर पुस्तिकाएं लेने के लिए पहली बार 32 केंद्र बनाए हैं। इसमें भी काॅलेज के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका के लिए 20 कलेक्शन सेंटर स्कूलाें में बनाए गए हैं। 12 केंद्र शासकीय व निजी काॅलेजाें में है। जिले में करीब 5500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हाेंगे। अभी परीक्षार्थियों की संख्या काॅलेजाें से जुटाई जा रही है। इसके बाद ही सही आंकड़ा पता चलेगा। जिले के बाहर के विद्यार्थी जाे हरदा में रह रहे है, वह भी कॉपी कलेक्शन सेंटरों में जमा कर सकते है। सेंटरों की सूची बरकतउल्ला विवि की साइट पर अपलाेड है।
काेराेना के कारण काॅलेज की परीक्षाएं बीच में रह गई थी। विवि स्तर की परीक्षाएं अब परीक्षार्थी घर पर देंगे। कॉपी कलेक्शन सेंटरों में जमा हाेगी। स्कूलाें में बनाए कॉपी कलेक्शन सेंटरों में प्राचार्य व शिक्षकाें काे जिम्मेदारी दी है। 20 स्कूलाें में 45 शिक्षकाें काे जिम्मेदारी दी है।

यह हुआ बदलाव : विश्वविद्यालय की साइट, वाट्सएप और एसअाईएस काेड से मिलेंगे प्रश्न पत्र

स्वामी विवेकानंद लीड काॅलेज की प्रभारी प्राचार्य डाॅ. प्रभा साेनी के अनुसार 10 सितंबर काे सुबह 8 बजे तक विवि साइट पर प्रश्नपत्र अपलाेड हाे जाएंगे। परीक्षार्थियों काे वाट्सएप, चेट बाेट, मैसेज और एसआईएस काेड से प्रश्न पत्र मिलेंगे। परीक्षार्थी 10 से 14 सितंबर के बीच प्रश्न पत्र हल करेंगे। 15 व 16 सितंबर काे कलेक्शन सेंटर में जमा कर सकेंगे। यूजी अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर के प्रश्नपत्र विवि स्तर से सीधे वेबसाइट पर अपलाेड हाेंगे।

प्राइवेट छात्रों को देना होंगे असाइनमेंट
स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष प्राइवेट, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर प्राइवेट के प्रश्नपत्र काॅलेज से परीक्षार्थियों काे मिलेंगे। इस आधार पर छात्राें काे असाइनमेंट बनाकर नजदीक के कलेक्शन सेंटर पर जमा करना हाेगा।

इन कलेक्शन केंद्राें पर जमा हाेंगी उत्तर पुस्तिकाएं
कलेक्शन केंद्राें काे रूट चार्ट के हिसाब से 6 सेक्टरों में बांटा गया है। इसमें जिले के 12 काॅलेजाें के अलावा इसमें सेक्टर एक में शाउमा विद्यालय बाेरी, हाईस्कूल कायदा, शाउमा विद्यालय टेमागांव, सेक्टर दाे में शाउमा विद्यालय छीपानेर, करताना, चारखेड़ा, माेरगढ़ी, चारूवा, मांदला, साेनतलाई, मसनगांव, सेक्टर 4 में शाउमा स्कूल मगरधा, बालागांव, झाड़पा, पिपल्या, सेक्टर 5 में शाउमा स्कूल नयापुरा, हंडिया, मांगरूल, अबगांव कला, सेक्टर 6 में स्वामी विवेकानंद शासकीय लीड काॅलेज हरदा के अलावा 4 निजी काॅलेज शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Students will test UG-PG at home, 33 collection centers set up in district


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/352uJFM

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA