चंदला नगर के एक शराब कारोबारी की हत्या के 17 दिन बीत जाने के बाद थाना पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है। पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस पर निष्क्रियता और लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर हत्यारोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। साथ ही इस मामले में अन्य थानों के प्रभारियों की टीम गठित कर जांच कराए जाने की मांग की।
चंदला निवासी बद्री प्रसाद पांडेय पिता भगवानदास पांडेय ने बीते रोज पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा को आवेदन सौंपकर बताया कि 14 अगस्त की रात उनके पुत्र शराब कारोबारी विष्णु पांडे की बछौन रोड पर हत्या कर दी गई थी।
थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर हत्या का प्रकरण तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसके बाद शांत हो गई। चंदला थाना प्रभारी इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। घटना के 17 दिन बीत जाने के बावजूद थाना पुलिस ने आरोपियों का पता नहीं लगा पाया है। जिससे घटना के मुख्य आरोपियों का खुलासा नहीं हो पा रहा है और आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे हैं।
मृतक के पिता बद्री प्रसाद पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बताया कि थाना पुलिस मामले को दुर्घटना का रूप देना चाहती है। जबकि इसकी जांच कर खुलासा होना चाहिए। बद्री पांडेय ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले के खुलासा के लिए अन्य थानों के प्रभारियों की एक टीम गठित कर आरोपियों को पकड़े जाने की मांग की।
गठित होगी टीम
पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी के नेतृत्व में अन्य थानों के अधिकारियों की एक टीम गठित करने का आश्वासन दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lFwMpf
No comments:
Post a Comment