आगामी उपचुनाव को लेकर इंदौर पुलिस अब अलर्ट हो चुकी है। रविवार को थाना प्रभारियों की बैठक अफसर लेंगे। बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चाएं होंगी। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। प्रशासन के साथ पुलिस भी मुस्तैदी करने को तैयार है। इसी के चलते रविवार दोपहर 12:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर थाना प्रभारियों की बैठक रखी गई है।
इसमें चुनाव संबंधित दिशा निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही आचार संहिता का पालन करने के लिए प्लानिंग की जाएगी। अफसरों का कहना है कि दो-चार दिन में कभी भी आचार संहिता का निर्णय हो सकता है । इसलिए वे तैयारी रखे हुए हैं। 4 दिन पहले भी डीआईजी ने उपचुनाव और मुख्यमंत्री दौरे को लेकर एक बैठक ली थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G3QDyf
No comments:
Post a Comment