Wednesday, September 2, 2020

सड़कों पर मवेशियों से रहता है हादसों का अंदेशा, जिम्मेदारों का नहीं ध्यान

सीहोर-कोसमी स्टेट हाईवे पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा बारिश के आते ही शुरू हो गया है। आसपास के मवेशी निकलकर सड़क पर आकर बैठ जाते हैं। इससे वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि रात के समय सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों के कारण हादसे का खतरा अधिक है। वहीं कई बार रात में अचानक मवेशी के सामने आ जाने से वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं।
स्टेट हाईवे पर नादान, ब्रिजिशनगर, बोरदी गांव पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं घट सकती है। इछावर से लेकर नादान की सड़क व चौराहों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। रात के समय मवेशी बीच सड़क पर ही बैठे रहते हैं। इससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि कई बार नगर परिषद प्रशासन को अवगत कराया गया है। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आवारा मवेशी सड़क पर गंदगी फैला देते हैं। रात के समय दुकानों और घरों के बाहर बैठे रहते हैं। दुकानदारों का कहना है कि हम परेशान हो चुके हैं। इन मवेशियों का गोबर फेंक-फेंक के, रोज दुकान के सामने पड़ा रहता है। ग्राम वासियों ने प्रशासन से इन पर पाबंदी लगाने कि मांग की है।

राहगीरों को आए दिन होती है परेशानी
ब्रिजिशनगर के राजेश मेवाड़ा ने बताया कि यहां पर जगह-जगह चौराहे मार्ग पर आवारा मवेशी बैठे रहते हैं। इससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नादान के नफीस खान ने बताया कि यह सीहोर-नसरुल्लागंज हाईवे का मेन रास्ता है। यहां आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। बोरदी के आनंद नागर ने बताया कि हाईवे पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा 24 घंटे लगा रहता है। इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।

आवारा पशुओं के चलते लगता है जाम
सड़कों पर कई बार तो 108 आती है तो उसे भी रुकना पड़ता है। आवारा मवेशियों को हटाने के लिए सीहोर-नसरुल्लागंज हाईवे की सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण राहगीरों, वाहन चालकों का निकलना तक दुभर बना हुआ है। कई बार तो हालात यह हो जाते है कि आवारा पशुओं के कारण जाम लग जाता है। रात में स्थिति और विकट हो जाती है। नादान, ब्रिजिशनगर, बोरदी मार्ग पर आवारा पशु बैठे रहने से कई बार वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cattle are feared on the roads, accidents are not noticed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EE7dnX

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA