कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश सचिव के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर युवाओं ने बढ़ी हुई विद्युत दरों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने कोरोना संक्रमण से परेशान लोगों को बढ़ी हुई बिजली दरों को पहले की तरह करने की बात करते हुए अधिकारियों की आरती की और मिठाई खिलाई।
प्रदेश में महंगी बिजली के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिला कांग्रेस यंग ब्रिगेड ने मंगलवार की दोपहर कार्यालय पहुंचकर विभाग के अधिकारियों की आरती कर भगवान से प्रदेश के लोगों को सस्ती बिजली दिलाए जाने की प्रार्थना की। उन्होंने अधिकारियों को प्रसाद बांटा और टीका लगाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष अजय सिंह, रविंद्र सिंह, अमित अरजरिया, विनोद कुशवाहा, अदीब खान, नितिन नायक, मोहसिन खान, पीयूष आदि युवा मौजूद रहे।
संक्रमण के कारण आिर्थक संकट से लोग परेशान
यंग ब्रिगेड प्रदेश सचिव अरुणोदय सिंह ने इस दौरान कहा कि भारत कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इसलिए देश की जनता आर्थिक तंगी से जूझ रही है। कमलनाथ सरकार में जो बिल 100 से 200 रुपए दिया जाता था, वह बिल अब 1400 से 1600 रुपए दिया जा रहा है। जनता वैसे ही संक्रमण के कारण आर्थिक संकट झेल रही है, ऊपर से विभाग भारी बिजली दरें देकर लोगों को परेशान कर रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EN6G30
No comments:
Post a Comment