Wednesday, September 30, 2020

डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए चलाएंगे विशेष अभियान, सर्वे भी होगा

डेंगू और मलेरिया से रोकथाम के लिए निगम और जिला मलेरिया विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें दोनों विभागों के संयुक्त दल ने डोर-टू-डोर सर्वे कर शॉपिंग करने के लिए एक अभियान चलाने का निर्णय लिया। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शाहिन खान ने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी मनीषा जुनेजा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जाने का
निर्णय लिया।
अभियान के लिए वार्ड वार समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग भी कराई जाएगी। मलेरिया के लार्वा नष्ट करने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करने के साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नालियों में जहां दूषित जल भराव है, वहां जला हुआ तेल डालकर लार्वा को नष्ट कराया जाएगा। बैठक में जोन प्रभारी मनीष पंजाबी, जाकिर अहमद, भुवन श्रीमाली, जाफर अहमद, सखाराम भट्ट, धीरज दवे, अजय पटेल सहित मलेरिया विभाग से कर्मचारी
मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Special campaign will be conducted for prevention of dengue and malaria, survey will also be done


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SdbXUF

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA