शहर की सब्जी मंडी में दोपहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए बनाई गई जगह पर चार पहिया वाहनों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। दोपहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए जगह ना होने से लोग रोड पर वाहन खड़े कर रहे हैं। इससे अलका टॉकीज रोड पर वाहनों का जाम लग रहा है। नपा द्वारा बनाई गई नई सब्जी मंडी में मेन गेट अलका टॉकीज रोड पर बना हुआ है। यहां पर सब्जी लेने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक बड़ा मैदान वाहन पार्किंग नपा ने बनवाई थी।
इस मैदान पर चार पहिया वाहनों का अवैध कब्जा हो गया है। इसके कारण सब्जी लेने वाले आए सब्जी लेने आए लोगों को जगह नहीं मिलती। सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर यह अव्यवस्था होने के साथ ही जो दो अन्य रास्ते हैं वहां पर भी अतिक्रमण के कारण यही हालत है। सब्जी मंडी का एक रास्ता जो अब्दुल्ला मार्केट से बनाया गया है वहां अब्दुल्ला मार्केट के दुकानदारों द्वारा रोड पर रखे सामान के कारण आने जाने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है।
यही हालत मुल्ला जी पेट्रोल पंप के सामने से सब्जी मंडी के लिए गए रास्ते पर बन रही है। अल्का टॉकीज रोड पर सब्जी दुकानदारों के दुकानें और लगाई जाने लगी हैं। इसके कारण भी वहां जगह की कमी हो गई है। सीएमओ नगरपालिका पिपरिया विनोद कुमार प्रजापति ने कहा कि सब्जी मंडी में दो पहिया वाहन पार्किंग की जगह से चार पहिया वाहनों को खड़ा किया जाना बंद किया जाएगा। जो वाहन वाले नहीं मानेंगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। सब्जी लेकर आने वाले वाहनों के लिए सुबह दस बजे तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद वहां चार पहिया वाहन खड़े किए जाने की इजाजत नहीं होगी।
इधर, नपा ने डिवाइडर पर रेडियम वाला बोर्ड लगाया
होशंगाबाद| एसएनजी स्कूल के सामने डिवाइडर से हो रही दुर्घटना के बचने के लिए नगरपालिका ने गुरुवार को रेडियम पट्टी वाला बोर्ड लगाया। यहां आए दिन हादसे होते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3500O17
No comments:
Post a Comment